24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्रिज, कुकर और वॉशर भी करेंगे बातें!

अब आप अपने घर पर रखे फ्रिज, कुकर तथा वॉशिंग मशीन से बातें कर सकते हैं. इतना नहीं बल्किफ्रिज से आप यह भी पूछ सकते हैं कि उसमें क्या-क्या सामान रखा है. वहीं, कुकर को भोजन पकाने के कहते ही वह काम शुरू कर देगा, जबकि आपके कहते ही वॉशिंग मशीन कपड़े धोने लग जायेगी. […]

अब आप अपने घर पर रखे फ्रिज, कुकर तथा वॉशिंग मशीन से बातें कर सकते हैं. इतना नहीं बल्किफ्रिज से आप यह भी पूछ सकते हैं कि उसमें क्या-क्या सामान रखा है. वहीं, कुकर को भोजन पकाने के कहते ही वह काम शुरू कर देगा, जबकि आपके कहते ही वॉशिंग मशीन कपड़े धोने लग जायेगी.

इलेक्ट्रॉनिक्स तथा होम एप्लायंस के सामान बनानेवाली दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी अब ऐसे फ्रिज, कुकर तथा वॉशिंग मशीन लेकर आयी है, जिन्हें मोबाइल फोन से टेक्सट मैसेज के जरिये ऑपरेट किया जा सकता है. कंपनी अपने इन स्मार्ट होम एप्लायंस को फिलहाल दक्षिण कोरिया में ही उपलब्ध करवाया है. ये एप्लायंस एलजी के होम चैट ऐप के तहत मैसेजिंग ऐप लाइन के जरिये यूजर से कनेक्ट होते हैं, जिन्हें स्मार्टफोन के जरिये ऑपरेट किया जा सकता है.

एलजी के इस स्मार्ट फ्रिज में कैमरा लगा है, जो उसमें रखे सामान पर नजर रखता है. इस कैमरे के जरिये फ्रिज से कोई भी सामान के बारे में पूछने पर यह उसकी खोज करके बता देता है, जबकि कूकर को टैक्सट मैसेज के जरिये खाना पकाने के लिए ऑडर देते ही वह अपना काम शुरू कर देता है. वहीं वॉशिंग मशीन को टेक्सट मैसेज के लिए कपड़े धोने के लिए बोलते ही वह अपना काम शुरू कर देती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें