कोलकाता : बांग्लादेश के लिए एक कंटेनर ट्रेन का परीक्षण (ट्रायल) आज यहां स्थित माजेरहाट स्टेशन से शुरू हो गया. दोनों देशों के बीच माल की तेज एवं सुरक्षित ढुलाई की बढ़ती मांग को देखते हुए शीघ्र ही इसका परिचालन नियमित किया जा सकता है. पूर्वी रेल के महाप्रबंधक हरींद्र राव ने कहा कि पहले से सेवारत यात्री एवं माल गाड़ियों के साथ ही इस कंटेनर ट्रेन के परिचालन से निर्यातकों की लंबे समय की मांग की पूर्ति होगी. उन्होंने कहा कि औपचारिकताओं की पूर्ति के बाद दोनों देशों के बीच इस ट्रेन का नियमित परिचालन शीघ्र शुरू किया जा सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.