नयी दिल्ली : दवा कंपनी रैनबैक्सी लेबोरेटरीज ने आज कहा कि उसे सन फार्मास्युटिकल्स के साथ अपने विलय सौदे को आगे बढाने के लिए अल्पांश शेयरधारकों से मंजूरी की जरुरत नहीं होगी.रैनबैक्सी लेबोरेटरीज के सीईओ अरुण साहनी ने विश्लेषकों को यह जानकारी दी.
प्रस्तावित सौदे पर अल्पांश शेयरधारकों की मंजूरी के सवाल पर उन्होंने कहा, हमारी समझ के अनुसार इस सौदे के लिए सभी शेयरधारकों की 75 प्रतिशत मंजूरी की जरुरत होगी. हम सौदे पर काम कर रहे हैं. सन फार्मास्युटिकल्स ने सात अप्रैल को घोषणा की थी कि वह रैनबैक्सी का पूरी तरह अधिग्रहण करेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.