नयी दिल्ली : माइक्रोसाफ्ट दो सिम वाले स्मार्टफोन-लुमिया 630 पेश करने की पूरी तैयार कर ली है. कंपनी मोटो जी, एचटीसी डिजायर तथा सैमसंग के डुओज की तर्ज पर यह उत्पाद पेश करने जा रही है.
नोकिया के हैंडसेट इकाई को अधिग्रहण करने के दो सप्ताह में ही साफ्टवेयर कंपनी भारत में दो सिम वाले बाजार पर आक्रमक रुप से लक्ष्य कर रही है. इस क्षेत्र को कंपनी काफी महत्वपूर्ण मान रही है. कंपनी ने प्रेस को भेजे निमंत्रण में कहा है कि दो सिम वाला उत्पाद लुमिया 630 हो सकता है. इसके बारे में पिछले महीने कंपनी ने सैन फ्रांसिस्को में घोषणा की थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.