नयी दिल्ली : हुंदै मोटर इंडिया ने आज अपनी प्रवेश स्तर की कार इयॉन का नया संस्करण पेश किया है. इसकी दिल्ली में एक्सशोरुम पर कीमत 3.83 लाख रुपये है. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया, ‘‘वाहन के नये संस्करण में 1,000 सीसी का कप्पा इंजन लगा हुआ है. हालांकि 800 सीसी इंजन वाले इयान के मौजूदा माडल भी उपलब्ध रहेंगे.’’
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी एस सियो ने कहा, ‘‘हुंदै लगातार ग्राहकों की मांग और उम्मीद को पूरा करने के लिए नवोन्मेषण करती है. इयॉन में पेश 1,000 सीसी का कप्पा इंजन हमारी आधुनिक प्रीमियम ब्रांड सिद्धान्त का हिस्सा है.’’ उन्होंने कहा कि इस नए माडल से घरेलू बाजार में हुंदै की स्थिति और मजबूत होगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.