24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगुआर लैंड रोवर की बिक्री बढ़ी, कंपनी का उत्साह बढ़ा

नयी दिल्ली : टाटा मोटर्स की लग्जरी कार बनाने वाली सहयोगी कंपनी जगुआर लैंड रोवर की वैश्विक बिक्री जनवरी में तीन प्रतिशत बढ़कर 49,066 वाहनों पर पहुंच गयी. कंपनी ने आज जारी बयान में कहा कि वाहनों की बिक्री एक प्रतिशत बढ़कर 14,066 इकाइयों पर पहुंच गयी. लैंड रोवर ब्रांड के वाहनों की बिक्री इस […]

नयी दिल्ली : टाटा मोटर्स की लग्जरी कार बनाने वाली सहयोगी कंपनी जगुआर लैंड रोवर की वैश्विक बिक्री जनवरी में तीन प्रतिशत बढ़कर 49,066 वाहनों पर पहुंच गयी. कंपनी ने आज जारी बयान में कहा कि वाहनों की बिक्री एक प्रतिशत बढ़कर 14,066 इकाइयों पर पहुंच गयी. लैंड रोवर ब्रांड के वाहनों की बिक्री इस दौरान चार प्रतिशत की तेजी के साथ 35 हजार इकाइयों पर पहुंच गयी. जगुआर लैंड रोवर के निदेशक (ग्रुप सेल्स ऑपरेशन) एंडी गॉस ने कहा कि चीन में लगातार जारी मांग उत्साहवर्धक है.

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि हमें अब भी अपने मुख्य बाजारों ब्रिटेन और यूरोप में कड़े व्यापारिक शर्तों के कारण चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. ” उन्होंने कहा कि कड़े व्यापारिक शर्तों के कारण कंपनी की बिक्री ब्रिटेन में चार प्रतिशत तथा यूरोप में नौ प्रतिशत गिर गयी है। हालांकि मैक्सिको, भारत और ब्राजील जैसे बाजारों में बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर 6,551 इकाइयों पर पहुंच गयी है
वेलार इस साल जनवरी में हुई लांच
रेंज रोवर वेलार जनवरी में किया गया था लांच जगुआर लैंड रोवर ने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल रेंज रोवर वेलार पेश किया. इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 78.83 लाख रुपये से 1.38 करोड़ रुपये के बीच है. कंपनी ने कहा कि वह इस वाहन की डिलिवरी एक सप्ताह से 10 दिन के बीच शुरू कर देगी. जगुआर लैंड रोवर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रोहित सुरी ने बताया, हमें रेंज रोवर वेलार के लिए शानदार प्रतिक्रियाएं मिली हैं. हम मार्च तक के लिए इसे बेच चुके हैं.
हालांकि उन्होंने अब तक हुई बुकिंग का आंकड़ा नहीं बताया. कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में इस एसयूवी की बुकिंग शुरू की थी. यह वाहन भारत में पूरी तरह से आयातित इकाई की तरह बेची जायेगी.
यह वाहन तीन इंजन विकल्पों 2-लीटर पेट्रोल, 2-लीटर डीजल और 3-लीटर डीजल में उपलब्ध है. दो-लीटर इंजन विकल्पों में यह 78.83 लाख रुपये तथा 91.86 लाख रुपये में उपलब्ध है.3-लीटर डीजल संस्करण की कीमत 1.1-1.38 करोड़ रुपये के बीच है. इस वाहन में ‘टॉर्क ऑन डिमांड ऑल व्हील ड्राइव’ फीचर दिया गया है.
टाटा उत्साहित थे
कगवर्न ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि मैं रतन टाटा का धन्यवाद करना चाहूंगा. जब उन्होंने पहली बार वेलर का स्केच देखा था. वह इसे लेकर काफी उत्साहित हो गये और इसे पूरा करने की वकालत करते रहे. उन्होंने इसे ‘साल का सबसे ज्यादा उत्सुकता जगाने वाला’ उत्पाद करार दिया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें