22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Reliance Jio के स्मार्टफोन को टक्कर देने के लिए 2000 रुपये तक कैशबैक दे रही यह कंपनी

नयी दिल्ली : अगर आप फीचर फोन या फिर स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हों, तो तैयार हो जाइये आइडिया की आेर से दी जाने वाली कैशबैक योजना का लाभ उठाने के लिए. पिछले साल 21 जुलार्इ को रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की आेर से लाॅन्च किये गये इंडिया के स्मार्टफोन को टक्कर देने […]

नयी दिल्ली : अगर आप फीचर फोन या फिर स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हों, तो तैयार हो जाइये आइडिया की आेर से दी जाने वाली कैशबैक योजना का लाभ उठाने के लिए. पिछले साल 21 जुलार्इ को रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की आेर से लाॅन्च किये गये इंडिया के स्मार्टफोन को टक्कर देने के लिए दूरसंचार क्षेत्र की निजी कंपनी आइडिया सेल्यूलर ने कार्बन के स्मार्टफोन या फीचफोन की खरीद करने पर कैशबैक देने का एेलान किया है.

इसे भी पढ़ेंः Reliance Jio रिचार्ज पर 100% कैशबैक, JioPhone की डेटा लिमिट भी हुई दोगुनी…!

कंपनी ने मंगलवार को कहा कि वह कार्बन कंपनी के स्मार्टफोन व फीचर फोन खरीदने वाले अपने ग्राहकों को कैशबैक देगी. कंपनी का कहना है कि इस पेशकश के तहत वह 1000-2000 रुपये तक का कैशबैक देगी और यह एक फरवरी से उपलब्ध होगा.

कंपनी के बयान में कहा गया है कि कार्बन के स्मार्टफोन ए41 पावर, ए9इंडियन की खरीद पर 1500 रुपये व युवा-2 की खरीद पर 2000 रुपये का कैशबैक दिया जायेगा, जिससे आइडिया के ग्राहकों के लिए इन 4जी स्मार्टफोन की प्रभावी लागत काफी कम रह जायेगी.

इसके तहत ए41 पावर, ए9 इंडिया (कीमत क्रमश: 2999 व 3699 रुपये) के ग्राहकों को 500 रुपये की राशि 18 महीने बाद उनके आइडिया मनी वालेट में डाली जायेगी.

बाकी 1000 रुपये 36 महीने के बाद डाले जायेंगे. इसके अनुसार, ए41 पावर, ए9 इंडियन व युवा2 के ग्राहकों को इस कैशबैक का फायदा उठाने के लिए पहले 18 महीने में 3000 रुपये तक का रिचार्ज व उसके बाद 18 महीने में इतनी ही राशि का रिचार्ज करवाना होगा.

वहीं, फीचर फोन खंड में कंपनी ने कार्बन के के310एन, के24प्लस व के9जंबो पर 1000 रुपये के कैशबैक की घोषणा की है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें