22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुदरा कारोबारियों ने सरकार से मांगा उद्योग का दर्जा, जीएसटी को सरल बनाने की भी मांग

नयी दिल्ली: खुदरा क्षेत्र के उद्यमियों ने वित्त तक आसान पहुंच और क्षेत्र में अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए आगामी बजट में उन्हें उद्योग का दर्जा दिये जाने और माल एवं सेवाकर (जीएसटी) को सरल बनाने की मांग की है. इसके साथ ही खुदरा कारोबारियों ने बहुब्रांड खुदरा खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश […]

नयी दिल्ली: खुदरा क्षेत्र के उद्यमियों ने वित्त तक आसान पहुंच और क्षेत्र में अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए आगामी बजट में उन्हें उद्योग का दर्जा दिये जाने और माल एवं सेवाकर (जीएसटी) को सरल बनाने की मांग की है. इसके साथ ही खुदरा कारोबारियों ने बहुब्रांड खुदरा खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) व्यवस्था को और उदार बनाने की भी मांग की है. उन्होंने कहा है कि देश में भंडारण सुविधा और शीतित भंडारगृह बनाने के लिए प्रोत्साहन दिये जाने चाहिए.

चालान सरल करें

सरकार को बजट पूर्व ज्ञापन में रिटेलर्स एसोसियेसन आफ इंडिया (आरएआइ) ने कहा है कि बैंक हस्तांतरण अनुपालन (बीटीसी) उपभोक्ताओं को जारी किये जाने वाले चालान को सरल किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जीएसटी रिफंड पाने केलिए कई प्रतियां देने और हाथ से हस्ताक्षर करने जैसी व्यवस्था को समाप्त किया जाना चाहिए. आरएआइ के सीइओ कुमार राजगोपालन ने कहा, ‘‘आरएआइ ने कई तरह की व्यावहारिक समस्याओं को सामने रखा है.

जीएसटी के मुद्दे भी उठाये

इसके अलावा जीएसटी के क्रियान्वयन में आने वाले चुनौतियों को भी उठाया है. इसी के आधार पर संगठन ने कुछ सिफारिशें भी की हैं.’ खुदरा कारोबार क्षेत्र को उद्योग का दर्जा दिये जाने के मुद्दे पर राजगोपालन ने कहा, ‘‘इस तरह का कदम उठाये जाने से क्षेत्र को वित्तीय प्रणाली तक आसान पहुंच सुनिश्चित होगी और निवेश बढ़ेगा. उद्योग का दर्जा मिलने से यह क्षेत्र भी सभी तरह के समर्थन और प्रोत्साहनों के लिए पात्र बन जायेगा जैसे कि दूसरे उद्योगों को मिल रहे हैं.’ फ्रेंचाइज इंडिया के चेयरमैन गौरव मार्या ने कहा, ‘‘छोटे खुदरा विक्रेताओं को बैंकों से वित्तीय सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है ताकि वह आगे बढ़ सकें. इससे उन्हें ग्राहकों तक पहुंचने के लिए अधिक प्रतिस्पर्धी और सामयिक बनाया जा सकेगा.’ अन्र्स्ट एण्ड यंग इंडिया के भागीदारी और भारत क्षेत्र कर मामलों के प्रमुख अशीष कसाद ने कहा, ‘‘खुदरा क्षेत्र ने सरकार से बहुब्रांड खुदरा व्यापार में एफडीआइ व्यवस्था को अधिक उदार बनाने की भी मांग की है. उद्योग ने कहा है कि उसे आधुनिक वातानुकूलित भंडारण सुविधाएं स्थापित करने केलिए अधिक प्रोत्साहन दिये जाने चाहिए.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें