नयी दिल्ली : दस रुपये के सिक्कों को लेकर कई प्रकार की भ्रांतियां लोगों के बीच है. कई लोग तो कुछ सिक्कों को नकली बताकर लेने से इन्कार कर देते हैं. यदि ऐसा आपके साथ भी हो रहा है तो सिक्के लेने से इन्कार करने वाले को आप आरबीआइ की गाइडलाइन के बारे में बतायें.
”जी हां” आरबीआइ ने बुधवार को कहा कि बाजार में दस रुपये के जितने भी तरह के सिक्के चल रहे हैं, वे सब वैध हैं. इसके लिए आरबीआइ ने बयान जारी कर कहा कि अबतक उन्होंने 14 डिजाइन (अलग-अलग तरह) के दस रुपये के सिक्के बाजार में उतारे हैं और वे सभी वैध हैं.
साथ ही आरबीआइ ने कहा कि सभी तरह के सिक्के चलन में हैं. ज्ञात हो कि इससे पहले नवंबर महीने में भी आरबीआइ ने कहा था कि सभी तरह के सिक्के ठीक हैं और लोग उन्हें लेने से मना न करें. इसके अलावा दस का सिक्का लेने से मना करने पर कानूनी कार्रवाई की भी बात कही गयी थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.