मुंबईः शेयर बाजार में आज पांचवे दिन गिरावट जारी रही. रिलायंस इंडस्टरीज, लार्सन एंड टुब्रो व वाहन शेयरों में मुनाफा वसूली के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 13.91 अंक और टूटकर बंद हुआ.
कारोबार की शुरआत में 157 अंक की बढत हासिल कर दिन के उच्च स्तर 22,575.62 अंक पर पहुंचने वाला सेंसेक्स मुनाफा वसूली के चलते कारोबार के अंत में 13.91 अंक नीचे 22,403.89 अंक पर बंद हुआ.इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 1.60 अंक नीचे 6,694.80 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान, निफ्टी दिन के उच्च स्तर 6,737.65 अंक पर पहुंच गया था.
बोनांजा पोर्टफोलियो की वरिष्ठ अनुसंधानकर्ता निधि सारस्वत ने कहा, ‘‘ लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले निवेशकों द्वारा सतर्कता बरतने एवं मुनाफा वसूली से बाजार में गिरावट आई.’’
उन्होंने कहा कि इसके अलावा अप्रैल में विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर लगभग स्थिर रहने का भी बाजार की धारणा पर असर पडा.ब्रोकरों ने कहा कि बाजार में हर बार तेजी आने पर विदेशी कोष पोर्टफोलियो घटाने में लगे रहे. इसके अलावा, यूरोपीय बाजारों की सुस्त शुरआत से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई. अप्रैल में वाहनों की बिक्री में गिरावट के चलते मारति सुजुकी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर टूट गए.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.