30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स 165 अंक नीचे,लगातार तीसरे दिन गिरावट

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 165 अंक से अधिक गिरावट के साथ बंद हुआ. विदेशी संस्थागत निवेशकों की तरफ से बैंक तथा धातु कंपनियों के शेयरों की बिकवाली से बाजार में गिरावट आयी. यह लगातार तीसरा कारोबारी दिन है जब बाजार में गिरावट दर्ज की गयी है. तीस प्रमुख शेयरों पर आधारित […]

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 165 अंक से अधिक गिरावट के साथ बंद हुआ. विदेशी संस्थागत निवेशकों की तरफ से बैंक तथा धातु कंपनियों के शेयरों की बिकवाली से बाजार में गिरावट आयी. यह लगातार तीसरा कारोबारी दिन है जब बाजार में गिरावट दर्ज की गयी है.

तीस प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 165.42 अंक या 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,466.19 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले, दो कारोबारी सत्रों में इसमें करीब 245 अंक की गिरावट आयी है. इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 46 अंक या 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,715.25 अंक पर बंद हुआ.रेलिगेयर सिक्योरिटीज लि. के अध्यक्ष (खुदरा वितरण) जयंत मांगलिक ने कहा, ‘‘बाजार में सुधार जारी है. विभिन्न क्षेत्रों के शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार 0.7 प्रतिशत नीचे आया है.’’ रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर 3.01 प्रतिशत लुढका. निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक तथा आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 1.30 प्रतिशत तक नीचे आये जबकि सार्वजनिक क्षेत्र का एसबीआई 1.90 प्रतिशत लुढका.

कारोबारियों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली से भी बाजार धारणा कमजोर हुआ. लोकसभा चुनावों के नतीजे से पहले वे सतर्क रुप अपना रहे हैं. सेंसेक्स में शामिल 30 प्रमुख शेयरों में 25 नुकसान में रहे. धातु सूचकांक सर्वाधिक 2.69 प्रतिशत गिरकर 10,097.42 पर आ गया जबकि बैंकिंग सूचकांक 1.27 प्रतिशत कमजोर होकर 14,773.76 पर आ गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें