21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी सरकार को बड़ी राहत, दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 5.7 फीसदी से बढ़कर 6.3 फीसदी पर पहुंचा

नयी दिल्ली : विनिर्माण क्षेत्र में तेजी से हुए सुधार की वजह से सितंबर महीने की दूसरी तिमाही में देश की आर्थिक वृद्धि की गति ने जोर पकड़ा है. बुधवार को सरकार की आेर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 6.3 फीसदी पर पहुंच गयी है. पिछली तिमाही […]

नयी दिल्ली : विनिर्माण क्षेत्र में तेजी से हुए सुधार की वजह से सितंबर महीने की दूसरी तिमाही में देश की आर्थिक वृद्धि की गति ने जोर पकड़ा है. बुधवार को सरकार की आेर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 6.3 फीसदी पर पहुंच गयी है. पिछली तिमाही में जीएसटी आैर नोटबंदी की वजह से जीडीपी वृद्धि दर 5.7 फीसदी पर पहुंच गयी थी. बताया जा रहा है कि विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर 1.2 फीसदी की वजह से 7 फीसदी तक पहुंच गयी है.

इसे भी पढ़ेंः जीडीपी वृद्धि में गिरावट चिंताजनक, देश को चुकानी पड़ी नोटबंदी की भारी कीमत : कौशिक बसु

गुरुवार को केंद्रीय सांख्यिकी विभाग (सीएसआे) की आेर से जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, सितंबर महीने में समाप्त हुर्इ दूसरी तिमाही के दौरान जीडीपी वृद्धि दर 5.7 फीसदी से बढ़कर 6.3 फीसदी तक पहुंच गयी है. सीएसआे के अनुसार, विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि 1.2 फीसदी से बढ़कर 7 फीसदी तक पहुंच गया है. हालांकि, इस दौरान कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर 2.3 फीसदी से गिरकर 1.7 फीसदी तक पहुंच गयी है. आंकड़ों के अनुसार, सितंबर के महीने में समाप्त हुर्इ तिमाही के दौरान ट्रेड, होटल आैर परिवहन क्षेत्र की वृद्धि दर 9.9 फीसदी पर पहुंच गयी है.

सीएसओ के आंकड़े के अनुसार, सितंबर महीने की तिमाही के दौरान विनिर्माण, बिजली, गैस, जल आपूर्ति, अन्य उपयोग सेवाओं तथा व्यापार, होटल, परिवहन तथा संचार एवं प्रसारण से जुड़े सेवा क्षेत्र में 6 फीसदी से अधिक वृद्धि हुई. वहीं, कृषि, वानिकी तथा मत्स्यन क्षेत्र की वृद्धि दर आलोच्य तिमाही में 1.7 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है.

हालांकि, दूसरी तिमाही में भी जीएसटी का असर दिख रहा है, लेकिन विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि से जीडीपी ग्रोथ बढ़ने में मदद मिली है. इसके साथ ही, बताया यह भी जा रहा है कि तिमाही के आधार पर जीडीपी में रिकवरी देखने को मिल सकती है. सितंबर तिमाही में आैद्योगिक विकास में भी सुधार दिखने को मिल रहा है. इसके साथ ही, रियल स्टेट क्षेत्र में भी काफी सुधार दिख रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें