टोक्यो: इस समय संकट से गुजर रही जापान की इलेक्ट्रानिक्स कंपनी पैनासोनिक तीन साल में अपने यहां 5,000 नौकरियां कम करेगी.
इस कटौती ये वाहनों और उद्योगों में लगने वाले इलेक्ट्रोनिक सामान बनाने वाली इकाई के कर्मचारी प्रभावित होंगे.
कंपनी की प्रवक्ता ने आज कहा कि मेमोरी चिप्स से लेकर मार्ग निर्देशन प्रणाली बनाने वाले खंड में कर्मचारियों की संख्या में यह कटौती मार्च, 2016 तक की जाएगी. फिलहाल इसमें कर्मचारियों की संख्या 1,11,000 है. हाल के बरसों में पैनासोनिक ने वैश्विक स्तर पर अपने कर्मचारियों की संख्या में 20 फीसद की कटौती की है. मार्च में समाप्त वर्ष में कंपनी को 7.5 अरब डालर का शुद्ध नुकसान हुआ है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.