नयी दिल्ली: रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए शुल्क दरों में 20 प्रतिशत तक की बढोतरी की है. नयी दरें 25 अप्रैल से प्रभावी होंगी.आरकॉम ने बयान में कहा कि हेडलाइन या आधार शुल्क दरों को सात प्रतिशत बढाकर 1.5 पैसे प्रति सेकेंड से बढाकर 1.6 पैसे प्रति सेकेंड किया गया है. बयान में कहा गया है कि अन्य रियायती तथा प्रमोशनल प्लान पर दरों में 20 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है.
कंपनी ने 43 रुपये , 148 रुपये व 259 रुपये के विशेष टैरिफ वाउचर पर दिया जाने वाला समय घटा दिया गया है कंपनी को दरों में बढोतरी के बारे में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) को सूचना देने की जरुरत नहीं है, क्योंकि बढोतरी 2 पैसे प्रति सेकेंड की सीमा से कम है.
आरकॉम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (उपभोक्ता कारोबार) गुरदीप सिंह ने कहा, ‘‘मौजूदा दर बढोतरी हमारे मुफ्त तथा रियायती मिनट्स को कम करने के प्रयासों का हिस्सा है. इससे लागत में बढोतरी के प्रभाव को कम करने में मदद मिलेगी.’’ उन्होंने कहा कि कंपनी की प्रति मिनट आमदनी में अगली कुछ तिमाहियों में सुधार होगा और इसका प्रदर्शन पर सकारात्मक असर होगा। इससे पहले प्रमुख दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने कुछ योजनाओं के तहत इंटरनेट व कॉल्स दोनों के लिए मोबाइल सेवा दरों में बढोतरी की है. वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर ने भी अपने 30 दिन के वाउचर की वैधता अवधि को घटाकर 24 दिन कर दिया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.