23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशखबरी!पेट्रोल 70 पैसे/लीटर सस्ता

नयी दिल्ली : पेट्रोल कीमतों में 70 पैसे प्रति लीटर की कटौती (स्थानीय शुल्क शामिल नहीं) की गई है. डालर के मुकाबले रुपया मजबूत होने से तेल का आयात सस्ता हुआ है, जिसके मद्देनजर पेट्रोल के दाम घटाए गए हैं. यह इस महीने में पेट्रोल कीमतों में दूसरी कटौती है. नई दरें मंगलवार मध्यरात्रि से […]

नयी दिल्ली : पेट्रोल कीमतों में 70 पैसे प्रति लीटर की कटौती (स्थानीय शुल्क शामिल नहीं) की गई है. डालर के मुकाबले रुपया मजबूत होने से तेल का आयात सस्ता हुआ है, जिसके मद्देनजर पेट्रोल के दाम घटाए गए हैं.

यह इस महीने में पेट्रोल कीमतों में दूसरी कटौती है. नई दरें मंगलवार मध्यरात्रि से लागू हो गयी. दिल्ली में पेट्रोल का दाम 85 पैसे प्रति लीटर घटकर 71.41 रुपये लीटर हो गया है. इससे पहले 1 अप्रैल को यहां पेट्रोल के दाम 75 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी. उस समय पेट्रोल की कीमत 90 पैसे घटकर 72.26 रुपये प्रति लीटर पर आ गई थी. मुंबई में पेट्रोल 80 रुपये लीटर मिलेगा.

फिलहाल इसका दाम 80.89 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल कीमतों में कटौती की घोषणा करते हुए इंडियन आयल कारपोरेशन (आईओसी) ने कहा कि रुपये में लगातार आ रही मजबूती के चलते पेट्रोल के दाम कम हुए हैं. डीजल कीमतों में हालांकि कोई बदलाव नहीं हुआ है. पेट्रोलियम कंपनियां डीजल कीमतों में मासिक आधार पर संशोधन करती हैं.

सरकार ने जून, 2010 में पेट्रोल कीमतों को अपने नियंत्रण से मुक्त किया था. उसके बाद से पेट्रोलियम कंपनियां हर महीने की पहली व 16 तारीख को कीमतों में संशोधन करती हैं. वहीं सरकार ने पिछले साल जनवरी में पेट्रोलियम कंपनियों को डीजल कीमतों में मासिक आधार पर 50 पैसे प्रति लीटर बढोतरी की अनुमति दी थी. जनवरी, 2013 के बाद से डीजल के दामों में 14 बार में कुल 8.33 रुपये लीटर की वृद्धि की जा चुकी है. आईओसी ने कहा कि उसे अभी भी डीजल पर 5.33 रुपये प्रति लीटर का नुकसान हो रहा है.

-देश के चार महानगरों में पेट्रोल की संशोधित दरें इस प्रकार हैं:

मौजूदा मूल्य संशोधित मूल्य कमी
दिल्ली 72.26 71.41 0.85
कोलकाता 80.13 79.25 0.88
मुंबई 80.89 80.00 0.89
चेन्नई 75.49 74.60 0.89

सभी रुपया प्रति लीटर में

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें