नयी दिल्लीः दिवाली नजदीक आने के साथ ही लोगों की पेशानी पर चिंता की लकीरें साफ दिखार्इ देने लगती हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह जेब में पैसों का टोटा होना होता है. यह महज एक संयोग ही कहा जा सकता है कि दिवाली का त्योहार अक्सर महीने के मध्य या फिर आखिरी हफ्ते में आता है. इसलिए लोगों की चिंताएं आैर बच्चे समेत परिवार के लोगों की डिमांड अक्सर बढ़ जाया करती है.
इसे भी जानेंः SBI ने किसानों के कर्ज माफ करने की योजना पर जताया ‘ऐतराज’, पढें क्या कहा अरुंधति भट्टाचार्य ने
घर के मुखिया के लिए पैसों का जुगाड़ कर पाना जरा टेढ़ी खीर साबित होती है. एेसे में घर का मुखिया न चाहते हुए किसी तरह खर्चों में कतर-ब्योंत करते हुए दिवाली का त्योहार छोटे मन से मनाता है, मगर इस साल इसकी चिंता नहीं है. इस साल आपकी जेब में पैसे हों अथवा नहीं, मगर आपके बच्चे पटाखे जरूर फोड़ेंगे आैर जरूर फोड़ेंगे. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक अपने ग्राहकों के लिए एक खास आॅफर लेकर आया है.
एसबीआर्इ का फेस्टिव लोन आॅफर
दिवाली पर आप कुछ खरीदारी करने का मन बनाये बैठे हैं, लेकिन जेब में पैसे नहीं हैं. अगर ऐसा है, तो एसबीआर्इ इसमें आपकी मदद करेगा. एसबीआई ने एक फेस्टिव लोन ऑफर लाया है. इसके तहत आप इस त्योहारी सीजन पर अपनी हर छोटी-बड़ी जरूरत के लिए लोन ले सकते हैं. आप नया टीवी खरीदना चाहते हैं या फिर किसी खास को एक मोबाइल गिफ्ट करना चाहते हैं, तो एसबीआई आपकी इसमें मदद करेगा. बैंक के मुताबिक, वह त्योहार से जुड़े आपके सभी खर्चों के लिए लोन देगा.
कैसे आैर कितना मिल सकता है फेस्टिव लोन
एसबीआई फेस्टिव लोन के तहत आपको 5 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक लोन मिलेगा. इस लोन को आपको 12 महीनों की ईएमआई के जरिये लौटाना होगा. सबसे अच्छी बात यह है कि अगर आप लोन की पूरी रकम समय से पहले चुकाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको किसी भी तरह के शुल्क नहीं भरने होंगे. इस लोन पर बैंक प्रीपेमेंट चार्ज नहीं वसूलेगा. लोन की राशि बैंक इसे आपकी सैलरी के आधार पर तय करेगा. आपको आपकी कुल मासिक आय का 4 गुना ज्यादा लोन के तौर पर मिल सकेगा.
सौ रुपये देनी होगी प्रोसेसिंग फीस
इस लोन के लिए अगर आप अप्लाई करते हैं, तो आपको सिर्फ जरूरी दस्तावेज मुहैया करने होंगे. लोन की प्रोसेसिंग के लिए आपको सिर्फ 100 रुपये की फीस देनी होगी. इसके अलावा, आप से किसी भी तरह की एडमिनिस्ट्रेटिव फीस नहीं ली जायेगी. अगर आप नौकरी पेशा करते हैं, तो आपको लोने लेने के लिए एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, सैलरी स्लिप और फॉर्म 16 जमा करना होगा.
अगर आप स्वरोजगार करते हैं, तो आपको इस्टैब्लिशमेंट सर्टिफिकेट या लीज डीड और टेलिफोन बिल समेत आईटी रिटर्न की जानकारी भी देनी होगी. एसबीआई फेस्टिव लोन लेने के लिए आप एसबीआई की वेबसाइट पर जा सकते हैं. इसके बारे में अधिक जानकारी भी आपको यहां मिल जायेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.