नयी दिल्ली : भारतीय कंपनियां चालू वित्त वर्ष में अपने कर्मचारियों का वेतन औसतन 10.3 प्रतिशत बढ़ाएंगी जबकि फार्मा, स्वास्थ्य सेवा और जीव विज्ञान (लाइफ साइंसेज) जैसे क्षेत्रों मे काम करने वाले लोगों का वेतन औसतन 12.4 प्रतिशत बढ़ेगा. यह बात डेलॉयट के सर्वेक्षण में कही गई.
डेलॉयट ने कहा कि आर्थिक वृद्धि में नरमी और कर्मचारियों के नौकरी छोडकर जाने की रफ्तार कम होने के मद्देनजर उनका औसत वेतन 10.3 प्रतिशत बढेगा जो पिछले वित्त वर्ष (10.6 प्रतिशत) के मुकाबले 0.3 प्रतिशत कम है. वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान फार्मा, स्वास्थ्य सेवा और जीव विज्ञान जैसे क्षेत्र कर्मचारियों के वेतन में 12.4 प्रतिशत की औसत बढ़ोतरी कर सकते हैं. हालांकि यह अनुमानित बढोतरी पिछले वित्त वर्ष में दर्ज 12.6 प्रतिशत की वृद्धि के मुकाबले 0.2 प्रतिशत कम है.
रपट में कहा गया कि अर्थव्यवस्था का जो रुझान है उसमें खुदरा क्षेत्र संकीर्ण रवैया बरकरार रखेगा और वह अपने कर्मचारियों के वेतन में सबसे कम 9.1 प्रतिशत की औसत बढ़ोतरी करेगा. रपट के मुताबिक वित्त वर्ष 2013-14 के दौरान स्वेच्छा से नौकरी छोड़ने की रफ्तार 13.4 प्रतिशत रही जो 2012-13 के मुकाबले 0.8 प्रतिशत कम है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.