चेन्नई:हैंडसेट कंपनी नोकिया के चेन्नई कारखाने के अनेक कर्मचारियों का भविष्य अधर में है और इस बीच कंपनी के प्रबंधकों ने कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना की पेशकश की है. कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘वैश्विक कंपनी के रूप में नोकिया अपनी विनिर्माण रणनीति की समीक्षा करती है ताकि अपने संसाधनों का अधिकतम उपयोग किया जा सके और समय पर उत्पादों की आपूर्ति की जा सके.
इस प्रक्रिया में कई कारकों का ध्यान रखा जाता है, मसलन जिस देश में कंपनी परिचालन कर रही है वहां नियामकीय माहौल कैसा है.’ कंपनी ने कहा कि इसी तरह की समीक्षा के बाद हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि चेन्नई कारखाने में वीआरएस की पेशकश की गयी है. कंपनी ने कहा, ‘एक जिम्मेदार नियोक्ता के रूप में नोकिया अपने ऐसे कारखाना कर्मचारियों को वित्तीय विकल्प की पेशकश कर रही है जिनकी इसमें रुचि है.’ बयान में कहा गया है कि इस पैकेज के जरिये कर्मचारियों को कंपनी के बाहर नया रास्ता चुनने का विकल्प मिलेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.