मुंबई:भारतीय स्टेट बैंक पांच और 10 साल की दो परिपक्वता अवधि वाले बॉंड के साथ विदेशी बॉंड बाजार में उतरा है. इस इश्यू के जरिये बैंका इरादा एक अरब डॉलर जुटाने का है. इस इश्यू पर काम कर रहे एक मर्चेंट बैंकर के अनुसार स्टेट बैंक ने गुरुवार को प्रमुख वैश्विक वित्तीय केंद्रों पर रोडशो शुरू किया.
मर्चेंट बैंकर ने कहा कि बैंक ने पांच साल की परिपक्वता अवधि के बांड पर अमेरिकी ट्रेजरी से 2.4 प्रतिशत अधिक के शुरुआती मूल्य की पेशकश की है. वहीं 10 साल के बांड पर 2.65 प्रतिशत के शुरुआती मूल्य की पेशकश की है. अमेरिकी ट्रेजरी 2.75 प्रतिशत पर कारोबार कर रही है. बैंक से तत्काल उसकी टिप्पणी नहीं ली जा सकी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.