नयी दिल्ली:नोकिया ने दो सस्ते फीचर फोन लॉन्च किये हैं. इनके नाम नोकिया 225 और नोकिया 225 ड्यूल-सिम हैं. ये कई खूबसूरत रंगों में हैं. कंपनी ने इनकी कीमत 39 यूरो (भारतीय मुद्रा में करीब 3,200 रु पये) रखी है. इनकी बिक्री साल की दूसरी तिमाही में शुरू हो जायेगी.
नोकिया 225 ड्यूल-सिम भारत में कंपनी की वेबसाइट पर दिखने लगा है. हालांकि भारत में न तो अभी इसकी कीमत बतायी गयी है, न ही यह बताया गया है कि इसकी बिक्री कब से शुरू होगी. इन दोनों में सारे स्पेसिफिकेशंस एक जैसे हैं, बस एक सिंगल सिम है और दूसरा ड्यूल-सिम.
ये हैं फीचर्स
-240 गुणा 320 पिक्सल्स रेजॉल्यूशन का 2.8 इंच का एलसीडी डिस्प्ले
-नोकिया ओएस सीरीज 30+ पर चलनेवाला
-2 मेगापिक्सल्स कैमरा
-32 जीबी तक माइक्रो-एसडी कार्ड
-डिजिटल क्लॉक, रिकॉर्डर, कैलकुलेटर, कैलेंडर, कन्वर्टर, अलार्म, रिमाइंडर्स, फोनबुक और फ्लैशलाइट जैसे फीचर्स
-इनबिल्ट बिंग सर्च के साथ नोकिया एक्सप्रेस ब्राउजर
-1200 एमएएच की बैटरी, जो 21 घंटे का टॉक टाइम और 648 घंटे तक का स्टैंडबाई टाइम देगी
-कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ब्लूटूथ, जीपीआरएस और माइक्रो -यूएसबी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.