मुंबई:भारतीय रिजर्व बैंक ने विदेश में कार्यालयवाले बैंकों से कहा है कि वे विदेशों में रीयल एस्टेट सौदों के लिए नीति बनायें. केंद्रीय बैंक ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है.
इसके अनुसार देखा गया है कि कुछ भारतीय बैंकों ने विदेशों में रीयल एस्टेट संपत्तियों की खरीद बिक्री करते अथवा किराये या लीज पर लेते या देते समय कुछ गलतियां हुई हैं. रिजर्व बैंक ने कहा है, भविष्य में इस तरह की गलतियों को टालने के लिए यह सलाह दी जाती है कि बैंकों के निदेशक मंडल को अपने संबद्ध बैंकों के हितों की रक्षा के लिए परिचालनगत दिशा निर्देश बनाने तथा नीतियां तय करनी चाहिए.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.