नयी दिल्ली:दुनिया में सबसे कम समय में सबसे ज्यादा हैंडसेट बिकने का खिताब मिलने के बाद मोटोरोला का बजट एंड्रॉयड स्मार्टफोन अब आप और कम दामों में खरीद सकते हैं. मोटो-जी भारत में एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट पर लांच किया गया था.
भारतीय बाजार में ये 8 जीबी और 16 जीबी वर्जन के साथ उतारा गया था. जिसमें से 8 जीबी वर्जन की कीमत 12499 और 16 जीबी वर्जन 13999 रु पये में उपलब्ध है. फ्लिपकार्ट के नये एक्सचेंज ऑफर के तहत यूजर अपने पुराने फोन के बदले दोनों में से किसी भी वर्जन में 2000 रु पये की छूट पा सकता है.
साइट में इसके लिए एक सर्च पैनल भी दिया गया है जिसमें आप अपने फोन का मॉडल सर्च कर ये पता लगा सकते हैं कि आपका फोन एक्सचेंज पॉलिसी में आता है या नहीं. यानी अगर आप 8 जीबी वर्जन का मोटो जी लेना चाहते हैं तो आपको पुराना फोन एक्सचेंज करने के बाद ये 10,499 रु पये का पड़ेगा, जबकि इसका 16 जीबी मॉडल पुराना फोन एक्सचेंज करने के बाद 11999 रु पये में पड़ेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.