Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Advertisement
CBI ने BCCL के पूर्व सीएमडी व अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया
नयी दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने वर्ष 2016 में 100 भारी मालवाहक ट्रक खरीदने से जुड़े घोटाले में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) टी.के. लाहिड़ी और अन्य पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इन लोगों पर 100 टिप्पर काफी उंचे दाम पर खरीदने […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने वर्ष 2016 में 100 भारी मालवाहक ट्रक खरीदने से जुड़े घोटाले में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) टी.के. लाहिड़ी और अन्य पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इन लोगों पर 100 टिप्पर काफी उंचे दाम पर खरीदने का आरोप है जिससे लार्सन एण्ड टुब्रो को 97 करोड रपये का अनुचित लाभ हुआ.सीबीआई ने अपनी एफआईआर में तत्कालीन निदशकों अशोक सरकार, दिनेश चंद्र झा, महाप्रबंधक ए एन सहाय, एस के पनीग्रही, बरेन सिन्हा, जी उप्रेती, ए के गंगोपाध्याय और लार्सन एण्डटुब्रो प्रा. लिमिटेड को भी आरोपी ठहराया है.
रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि इन लोगों ने 2012 और 2013 के बीच आपराधिक साजिश रचते हुये भारी माल वाहक ट्रक 100 टिप्परों की खरीद को मंजूरी दी। इन ट्रकों की लागत 383 करोड रपये बताई गयी . इन ट्रकों की खरीद उस समय के मौजूदा ट्रकों के स्थान पर की जानी थी. सीबीआई का आरोप है कि इन ट्रकों की खरीद के प्रस्ताव को बिना किसी विशेषज्ञों की राय अथवा इस संबंध में समर्थन दस्तावेज के बिना ही दे दी गई। इस खरीद में केंद्रीय खान योजना और डिजाइन संस्थान के विशेषज्ञों की भी राय नहीं ली गई. सीबीआई का कहना है कि डंपर ट्रक सडक से हटकर अन्य क्षेत्रों में उपयोगी होते हैं जबकि टिप्पर मुख्य तौर पर राजमार्ग में ढुलाई के लिये उपयोगी होते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement