नयी दिल्ली: भारती एयरटेल की कंपनी एयरटेल बिजनेस ने गुरुवार को छोटे उद्यमों व स्टार्टअप को जीएसटी अनुपालन में मदद के लिए एक नया समाधान एयरटेल जीएसटी एडवांटेज पेश किया. कंपनी ने इसके लिए कर दाखिल करने वाले मंच ‘क्लीयरटैक्स ‘ के साथ गठजोड़ किया है. कंपनी के बयान में कहा गया है कि एयरटेल बिजनेस के सभी मौजूदा ग्राहकों के लिए जीएसटी एडवांटेज को नि:शुल्क पेश किया जा रहा है. इस समाधान के जरिये जीएसटी रिटर्न सटीक व सुरक्षित तरीके से दाखिल किया जा सकेगा.
इसे भी पढ़ें: Jio Airtel : 5 रुपये में एयरटेल दे रहा 4GB 4G डेटा, पूरे 7 दिनों के लिए
इस गठजोड़ के तहत क्लीयरटैक्स का जीएसटी सॉफ्टवेयर व प्लेटफार्म एयरटेल के ग्राहकों के लिए नि:शुल्क उपलब्ध होगा. यह उपलब्धता फिलहाल 31 मार्च, 2018 तक होगी. इसके साथ ही, एयरटेल के सभी ग्राहक कंपनी की जीएसटी एडवांटेज हेल्पडेस्क की सेवा भी ले सकेंगे. जीएसटी एडवांटेज के साथ कंपनी के ग्राहकों को नि:शुल्क अतिरिक्त डेटा भी मिलेगा. एयरटेल बिजनेस भारती एयरटेलकी बी2बी इकाई है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.