नयी दिल्ली: देश में इस समय टेलीकॉम कंपनियों में छिड़े प्राइस वार के बीच रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए इस सेक्टर की कंपनियां भारतीय मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए ऑफर की बरसात कर रही हैं. कभी एयरटेल आकर्षक ऑफर देकर ग्राहकों को लुभाने का प्रयास कर रही है, तो कभी आइडिया और अन्य प्रमुख कंपनियां ग्राहकों को ऑफर दे रही हैं. इसी क्रम में प्रमुख दूरसंचार सेवाप्रदाता वोडाफोन इंडिया ने त्योहारी मौसम को ध्यान में रखते हुए 392 रुपये का नया प्लान पेश किया है.
इसे भी पढ़ें: वोडाफोन ने लांच किया 19 रुपये में फ्री कॉलिंग वाला प्लान
उपभोक्ताओं को रिझाने के लिए कंपनी की ओर से पेश किये गये इस नये प्लान के तहत ग्राहक को अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल, असीमित रोमिंग और रोजाना एक जीबी डाटा मिलेगा. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इसके अलावा उसने 198 रुपये का प्लान भी पेश किया है, जिसमें वोडाफोन से वोडाफोन नेटवर्क पर रोमिंग और लोकल स्तर पर असीमित कॉल की सुविधा मिलती है.
वोडाफोन इंडिया के दिल्ली-एनसीआर के कारोबार प्रमुख आलोक वर्मा ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर से बड़ी संख्या में वोडाफोन के प्रीपेड उपभोक्ता त्योहारों के दौरान बाहर घूमने जाते हैं. इन्हीं उपभोक्ताओं की जररतों को ध्यान में रखते हुए हम यह पैक लेकर आये हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.