सैन फ्रांसिस्को : फायरफॉक्स ब्राउजर बनाने वाली कंपनी मोजिला के प्रमुख ब्रेन्डेन ईच ने समलैंगिक विवाह पर प्रतिबंध से जुडे एक विधेयक को समर्थन से उठे विवाद के मद्देनजर इस्तीफा दे दिया है. कंपनी की कार्यकारी अध्यक्ष मिशेल बेकर के ब्लॉग पर लिखे लेख के मुताबिक ईच ने स्वेच्छा से मोजिला के मुख्य कार्यकारी का पद छोड़ा. इस कंपनी का स्वामित्व मोजिला नाम के लिए गैर मुनाफा फाउंडेशन का है.
ईच की आलोचना उस खबर के चर्चा में आने से शुरु हुई जिसमें कहा गया था कि उन्होंने 2008 में समलैंगिक विवाह पर प्रतिबंध संबंधी एक विधेयक को पारित कराने के समर्थन में दान किया था. ईच ने सार्वजनिक तौर पर इस खबर का कभी खंडन भी नहीं किया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.