मुंबई: सरकार ने आर गांधी को आज रिजर्व बैंक का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया.उनकी नियुक्ति तीन साल के लिये की गई है. उन्होंने आनंद सिन्हा का स्थान लिया है. रिजर्व बैंक ने बयान में कहा कि गांधी को आज से तीन साल के लिये डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया है. इससे पहले, वह रिजर्व बैंक के कार्यकारी निदेशक थे.
गांधी बैंकिंग कामकाज तथा विकास, गैर-बैंकिंग निगरानी, शहरी बैंक विभाग, व्यय तथा बजटीय नियंत्रण, सूचना प्रौद्योगिकी तथा कानूनी विभाग देखेंगे. गांधी 1980 में रिजर्व बैंक से जुडे थे और इस तरह उनके पास 33 साल का अनुभव है. नये बैंक लाइसेंस प्रक्रिया में शामिल सिन्हा जनवरी में सेवानिवृत्त हुए.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.