नयी दिल्ली:एयर इंडिया जल्द ही पांच एयरबस ए-320 विमानों को पट्टे पर लेने की प्रक्रिया पूरी करेगी. कंपनी ने ऐसे 12 विमानों को पट्टे पर लेने की निविदा जारी की है. कंपनी सूत्रों ने बुधवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया में और छह बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों के शामिल होने के साथ कंपनी की परिवहन क्षमता 9.2 प्रतिशत तक बढ़ने की संभावना है.
इस साल फरवरी तक कंपनी के बेड़े में 13 ड्रीमलाइनर विमान थे, जबकि कुल आर्डर 27 विमानों का है. उन्होंने कहा कि बेड़े का आकार बढ़ने के साथ एयर इंडिया ने 2014-15 में 76.6 प्रतिशत का घरेलू लोड फैक्टर (घरेलू मार्गो पर कुल भरी हुई सीटों का प्रतिशत) का लक्ष्य रखा है, जबकि अंतरराष्ट्रीय मार्गो के लिए 74 प्रतिशत लोड फैक्टर का लक्ष्य है. चालू वित्त वर्ष के लिए एयर इंडिया ने यात्री परिवहन आय 16,400 करोड रुपये रहने का अनुमान जताया है, जो 2013-14 के 14,300 करोड़ रुपये के मुकाबले 14.5 प्रतिशत अधिक है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.