मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आज कहा कि वह बैंकों के विलय के लिए तैयार है और चाहता है कि वे फैसला करें कि कहां अधिक मूल्य वर्धन किया जा सकता है. राजन ने पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति जारी करने के बाद संवाददाताओं से यह बात कही.
उन्होंने कहा, रिजर्व बैंक बैकिंग क्षेत्र में विलयों को लेकर तैयार है बशर्ते कि प्रतिस्पर्धा व स्थिरता से कोई समझौता नहीं हो. उन्होंने कहा, यही बेहतर रहेगा कि बैंक स्वैच्छा से यह तकय करें कि अगर वे विलय करते हैं तो मूल्यवर्धन कहां किया जा सकता है.
मैं तो यही कह रहा हूं कि हम इसके लिए तैयार हैं और बडे बैंकों के साथ साथ छोटे बैंकों के लिए अवसर मौजूद हैं. उन्होंने कहा, इसलिए हम यही कह रहे हैं कि अगर बैंक (विलय का) फैसला करते हैं तो हमें इस पर विचार कर खुशी होगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.