नयी दिल्ली : कई सप्ताह की अनिश्चितता के बाद चुनाव आयोग ने आखिर आज रिजर्व बैंक को सैद्वांतिक तौर पर नये बैंक लाइसेंस जारी करने की छूट दे दी.
चुनाव आयोग ने रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन को आज लिखे पत्र में कहा है, ‘‘आयोग का मानना है कि रिजर्व बैंक इस मामले में जो उचित समझे उस पर आवश्यक कारवाई कर सकता है.’’
रिजर्व बैंक पहला लाइसेंस मार्च अंत तक जारी करना चाह रहा था लेकिन उसे चुनाव आयोग की तरफ से हरी झंडी नहीं मिली पाई थी. करीब एक दशक बाद देश में नये बैंक लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया चल रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.