24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टमाटर के बाद अब प्याज निकालने लगा आंसू, आठ महीने की ऊंचार्इ पर पहुंची कीमत

मुंबई: माॅनसून में टमाटर की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी के बाद अब प्याज के दामों में भी इजाफा होने लगा है. त्योहारी सीजन की वजह से घरेलू आैर अंतरराष्ट्रीय बाजार में मांग बढ़ने की वजह से इसकी कीमत आठ महीने की ऊंचार्इ पर पहुंच गयी. राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास संघ (एनएचआरडीएफ) की आेर से […]

मुंबई: माॅनसून में टमाटर की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी के बाद अब प्याज के दामों में भी इजाफा होने लगा है. त्योहारी सीजन की वजह से घरेलू आैर अंतरराष्ट्रीय बाजार में मांग बढ़ने की वजह से इसकी कीमत आठ महीने की ऊंचार्इ पर पहुंच गयी. राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास संघ (एनएचआरडीएफ) की आेर से जुटाये गये आंकड़ों से पता चलता है कि महाराष्ट्र की लासलगांव मंडी में प्याज की कीमत मंगलवार को 8.70 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी, जो 31 मई की 4.50 रुपये प्रति किलो के निचले स्तर से लगभग दोगुनी है.

इस खबर को भी पढ़ेंः देशभर में प्‍याज की कीमतों में लगी आग, हर मोर्चे पर ‘सरकार लाचार’

प्याज कीमतों में इतनी तेजी 30 नवम्बर, 2016 के बाद से नहीं देखी गयी थी. सामान्य रूप से कृषिगत वस्तुआें की कीमतें हर साल इसी समय में बढ़ती हैं, क्योंकि इस समय में बारिश से आपूर्ति बाधित होती है. इसके साथ ही दशहरा व दीवाली को ध्यान में रखकर स्टॉकिस्टों से मांग में तेजी देखी जाती है. बारिश के कारण आर्पिूत बाधितमांग के बढ़ते दबाव और आयात ऑर्डरों में तेजी के बीच प्याज की आर्पिूत कई प्रमुख उत्पादक इलाकों में बारिश की वजह से भी प्रभावित हुई है और मंडियों में कम प्याज पहुंच रहा है. जून के शुरू में 2917 टन की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद लासलगांव मंडी में प्याज की आवक 24 जुलाई को घटकर 1200 टन पर रह गयी. हालांकि, 25 जुलाई को यह बढ़कर 1400 टन पर पहुंच गयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें