22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशखबरी! दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले विमानों में अब कम देना होगा किराया

नयी दिल्ली : दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले विमान में सफर करने वाले यात्रियों को अब कम किराया देना होगा. जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने यात्री शुल्क और विमान पार्किंग शुल्क को कम करने की अनुमति दे दी है. इस फैसले के बाद घरेलू यात्रियों को सिर्फ 10 रुपये यूडीएफ (यूजर डेवलपमेंट फीस) […]

नयी दिल्ली : दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले विमान में सफर करने वाले यात्रियों को अब कम किराया देना होगा. जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने यात्री शुल्क और विमान पार्किंग शुल्क को कम करने की अनुमति दे दी है. इस फैसले के बाद घरेलू यात्रियों को सिर्फ 10 रुपये यूडीएफ (यूजर डेवलपमेंट फीस) का भुगतान करना होगा. पहले यात्रियों को प्रति टिकट के हिसाब से 275-550 रुपये तक यूडीएफ देना पड़ता था.

इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर महिला कॉन्सटेबल के साथ छेड़छाड़

खबरों के अनुसार अब इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से प्रस्थान करने वाले घरेलू यात्रियों को यूजर डेवलपमेंट फीस के तौर पर 10 रुपये का भुगतान करना होगा, जो पहले 275-550 रुपये था. वहीं, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को यूडीएफ के तौर पर 45 रुपये का भुगतान करना होगा, यह पहले 635-1,270 रुपये था.

रांची से भर सकेंगे हैदराबाद, राउरकेला, बोकारो, धनबाद व झारसुगुड़ा के लिए उड़ान

गौरतलब है कि इससे पहले 2015 में एयरपोर्ट इकॉनमी रेगुलेटरी अथॉरिटी (एईआरए) ने इन शुल्कों को कम करने का फैसला लिया था, लेकिन उस वक्त दिल्ली हाई कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें