27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा फाइनेंस के बर्खास्त प्रबंध निदेशक पेंडसे ने की आत्महत्या

मुंबईः टाटा फाइनेंस के बर्खास्त प्रबंध निदेशक दिलीप पेंडसे ने कथित रूप से अपने कार्यालय में आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. पेंडसे (61) का शव बुधवार की दोपहर दादर पूर्व में रॉयल ग्रेस बिल्डिंग में पहली मंजिल पर स्थित उनके निजी कार्यालय में पंखे से लटका मिला. पेंडसे को कुछ साल पहले […]

मुंबईः टाटा फाइनेंस के बर्खास्त प्रबंध निदेशक दिलीप पेंडसे ने कथित रूप से अपने कार्यालय में आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. पेंडसे (61) का शव बुधवार की दोपहर दादर पूर्व में रॉयल ग्रेस बिल्डिंग में पहली मंजिल पर स्थित उनके निजी कार्यालय में पंखे से लटका मिला. पेंडसे को कुछ साल पहले टाटा ने बर्खास्त कर दिया था. उनका नाम कुछ गैर-कानूनी लेन-देन में आने के बाद उनको बर्खास्त किया गया था.

इस खबर को भी पढ़ेंः टाटा मोटर्स के एमडी कार्ल स्लिम की मौत

मुंबई पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि उनका शव पोस्टमार्टम के लिए सियॉन अस्पताल भेजा गया है. पुलिस उपायुक्त रश्मि करांदिकर ने कहा कि माटुंगा पुलिस ने दुर्घटना में मौत का मामला दर्ज किया है. आगे की जांच जारी है. इससे पहले टाटा मोटर्स के मुख्य कार्यकारी कार्ल स्लिम ने 2014 में और टाटा स्टील की पूर्व प्रवक्ता चारू देशपांडे ने 2013 में आत्महत्या की थी.

माटुंगा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर 2:30 बजे पेंडसे के पड़ोसियों ने पुलिस को कॉल किया था. माटुंगा पुलिस स्टेशन में एसआई बालासाहेब काकड़ ने बताया कि हमें दादर के स्वामी नारायण मंदिर के पास स्थित रॉयल ग्रेस अपार्टमेंट्स से एक कॉल आया, जिससे फर्स्ट फ्लोर पर एक शख्स के पंखे से लटके होने की जानकारी दी गयी.

पुलिस ने बताया कि वह शव पेंडसे का था. बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर पेंडसे का ऑफिस था और सेकंड फ्लोर पर वह अपनी दूसरी पत्नी प्रतिमा के साथ रहते थे. जब लंच के लिए पेंडसे नहीं पहुंचे, तो प्रतिमा ने उन्हें कॉल करना शुरू किया. फोन कॉल रिसीव नहीं किये जाने पर परेशान प्रतिमा फर्स्ट फ्लोर पर पहुंचीं, तो देखा कि पेंडसे पंखे से लटके हुए थे.

पेंडसे का बेटा सागर अपनी पत्नी के साथ न्यू जर्सी में रहता है. सागर के भारत लौटने पर पेंडसे का अंतिम संस्कार पुणे में किया जायेगा. पुलिस ने जानकारी दी कि पेंडसे ने 7 लाइनों का सूसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें लिखा है कि वह अपने खिलाफ चल रहे कानूनी मामलों से थक चुके हैं और खुदकुशी के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए.

पेंडंसे का पोस्टमॉर्टम हो चुका है और शव परिवार को सौंपा जा चुका है. माटुंगा पुलिस ने ऐक्सिडेंटल मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और अब तक उनकी पत्नी प्रतिमा का बयान दर्ज नहीं कराया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें