रांची : भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने उपभोक्ताओं के लिए नये ऑफर पेश किये हैं. 200, 500, 1000 व 6000 रुपये के रिचार्ज पर 20 प्रतिशत अतिरिक्त टॉकटाइम मिलेगा. यह योजना 10 दिनों के लिए है. वहीं 220, 330, 550, 1100 व 2500 रुपये के रिचार्ज पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टॉकटाइम दिया जा रहा है. 50 व 111 रुपये के रिचार्ज पर फूल टॉकटाइम दिया जा रहा है.
यह जानकारी कंपनी के एसडीइ मार्केटिंग आरआर तिवारी ने दी. उन्होंने बताया कि नये कनेक्शन के साथ सिम फ्री दिया जा रहा है. वहीं नये सिम को पहली बार रिचार्ज कराने के लिए भी दो नये एफआरसी पेश किये गये हैं. एफआरसी 80 में उपभोक्ताओं को 60 रुपये का ऑननेट (बीएसएनएल) व 20 रुपये का ऑफनेट (अन्य नेटवर्क) टॉकटाइम मिलेगा. एफआरसी 103 कराने पर पूरी राशि काम मुख्य बैलेंस मिलेगा. इन दोनों एफआरसी की वैधता 180 दिनों की है. ऑफर सीमित समय के लिए है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.