मुंबई : इंडिगो विमान में हाल में लगी आग के कारणों की शुरुआती जांच से पता चला है कि जरुरत से ज्यादा गर्म होने के कारण हाइड्रोलिक लाइन के फटने से यह घटना हुई. आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिये जांच अभी जारी है. नागर विमानन महानिदेशालय के सूत्रों के अनुसार इस महीने की शुरुआत में काठमांडो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हुई इस दुर्घटना की जांच नागर विमानन मंत्रलय के अंतर्गत आने वाली एक स्वतंत्र जांच समिति भी कर रही है.
सूत्रों ने यहां कहा, ‘‘हमारी जांच अभी जारी है. हालांकि शुरुआती जांच से यह संकेत मिला है कि हाइड्रोलिक लाइन के जरुरत से अधिक गर्म होने के कारण इसके फटने से यह हादसा हुआ. उल्लेखनीय है कि 8 मार्च को नई दिल्ली से उडान भरने वाला इंडिगो विमान में काठमांडो हवाईअड्डे पर उतरते ही उसमें आग लग गयी। विमान में 182 यात्री सवार थे जो बाल-बाल बचे.सूत्रों के मुताबिक, ‘‘हाइड्रोलिक लाइन के फटने से हाइड्रोलिक फ्लूड का प्रवाह हुआ और जिससे यह दुर्घटना हुई.’’ इसके अलावा ‘एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इनवेस्टिगेशन ब्यूरो’ :एएआईबी: भी आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है. सरकार ने विमान दुर्घटनाओं की जांच के लिये 2012 में एएआईबी का गठन किया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.