27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona को लेकर अमिताभ बच्‍चन का ये ट्वीट हुआ VIRAL, बोले- हर तरफ़ से बस एक ही आवाज़…

Amitabh Bachchan Tweet : महानायक अमिताभ बच्‍चन का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है जो उन्‍होंने कोरोना वायरस को लेकर किया है. अमिताभ बच्चन हमेशा ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और अपने ट्विट्स से लोगों को ध्‍यान खींचते हैं.

महानायक अमिताभ बच्‍चन का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है जो उन्‍होंने कोरोना वायरस को लेकर किया है. अमिताभ बच्चन हमेशा ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और अपने ट्विट्स से लोगों को ध्‍यान खींचते हैं. फिलहाल अमिताभ बच्‍चन अपने घर में परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं.

अमिताभ बच्‍चन ने लिखा,’ एक बात तो तय है ; इस corona के दौरान , जितनी सद्भावना इंसान ने इंसान को दिखाई है, शायद पहले कभी नहीं देखी गई. आप किसी भी देश, प्रांत ,समाज, रंग, जाति, धर्म के हों ; हर तरफ़ से बस एक ही आवाज़ गूँज रही है, सब के लिए, सब से …. आप ठीक हो, सुरक्षित हो !!’

इससे पहले भी बिग बी ने बिग बी लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरुक करते हुए लिखा था, ‘खबरदार! घर में रहो, बाहर ना निकलो! इस कमबख़्त ‘कोरोना’, को उल्टा मत पड़ने दीजिए! नहीं नहीं… आप मेरी बात नहीं समझ रहे हैं! ‘कोरोना’ को उल्टा पढ़िए… हो जाएगा… ‘नारोको’!.’ बिग बी का ये खास अंदाज लोगों को बेहद पसंद आया था और लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए जागरूकता फैलाने के उनके इस कदम की जमकर तारीफ की थी.

कोरोना वायरस की जंग में बॉलीवुड सितारे आगे आकर मदद कर रहे है. इस संकट की घड़ी में सबने दिल खोलकर दान किया. अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने 1 लाख दिहाड़ी मजदूरों (1 Lakh Daily Wage Workers) की मदद का ऐलान किया था. उन्होंने ऑल इंडिया फिल्म एंप्लॉइज कन्फेडरेशन से जुड़े एक लाख दिहाड़ी मजदूरों के परिवार की मदद के लिए मासिक राशन मुहैया कराने का संकल्प व्यक्त किया था.

Also Read: Amitabh Bachchan को सता रही है अंधेपन की चिंता, बोले – आंखें थक गई हैं…

इस पहल के जरिये देश के लाख दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को एक महीने तक राशन मुहैया कराया जाएगा. इस पहल के तहत कुछ किराने की दुकानों और सुपर मार्केटों से हाथ मिलाया गया है, जिनके माध्यम से वे कर्मचारियों तक राशन की व्यवस्था करेंगे. उन किराने की दुकानों से या सुपरमार्केट्स से सामान खरीदने के लिए कर्मचारियों को एक डिजिटल बारकोड कूपन किया जाएगा, जो उनके राशन प्राप्त करने में पैसे का काम करेगा. इसके अलावा जरूरतमंदों को कुछ पैसे भी मुहैया कराए जाने की योजना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें