कल्याणपुर समस्तीपुर विधानसभा चुनाव 2025
Kalyanpur Samastipur Vidhan Sabha Chunav 2025
बिहार की राजनीति में कई सीटें समय-समय पर चर्चा में रहती हैं, लेकिन समस्तीपुर जिले की कल्याणपुर विधानसभा सीट ने बीते तीन चुनावों में एक ही नाम को बार-बार जिताकर एक दिलचस्प कहानी रची है और वो नाम है हजारी.
2010 से JDU का कब्जा बरकरार
कल्याणपुर में मानो ‘हजारी राज’ चल रहा हो. इस सीट पर 2010 से अब तक 4 चुनाव हुए हैं. इनमें एक उपचुनाव और दो विधानसभा आम चुनाव और इन चारों में जनता ने जदयू पर भरोसा जताया है. 2013 के उपचुनाव में मंजू कुमारी ने जीत दर्ज की थी, जो जदयू के बैनर तले मैदान में उतरी थीं. उन्होंने विपक्षी लोजपा की रेखा देवी को करीब 16,000 वोटों से हराकर जदयू की पकड़ मजबूत कर दी थी.
कल्याणपुर का संदेश विधायक मतलब हजारी
इसके बाद 2015 और 2020 में मैदान में आए महेश्वर हज़ारी. 2015 में उन्होंने लोजपा के प्रिंस राज को करारी शिकस्त दी. वोटों का अंतर चौंकाने वाला था लगभग 37,686! यह सिर्फ जीत नहीं, बल्कि एकतरफा मुकाबला था. फिर आया 2020 का चुनाव, जहां हज़ारी जी ने CPI ML के रंजीत कुमार राम को लगभग 10,251 मतों से मात दी. जनता ने साफ संदेश दे दिया "हजारी ही हमारी पसंद हैं"
2025 के चुनाव पर सबकी नजर
अब सवाल यह है कि क्या 2025 में भी कल्याणपुर यही सिलसिला जारी रखेगा? क्या हजारी तीसरी बार भी जनता के भरोसे की कसौटी पर खरे उतरेंगे? फिलहाल तो इतना तय है. कल्याणपुर में ‘हज़ारी’ नाम ही सियासत की सबसे मजबूत पहचान बन चुका है.