13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Womens Day Gifts: मां, पत्नी, बहन, गर्लफ्रेंड काे स्पेशल फील कराएंगे ये गैजेट्स

Women's Day Top 5 Tech Gadgets To Gift: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आप अपनी जिंदगी में खास जगह रखनेवाली महिलाओं को गैजेट्स गिफ्ट करके यह दिन खास बना सकते हैं. हम आपके लिए लाये हैं बेस्ट टेक गिफ्ट आइडियाज.

Women’s Day Top 5 Tech Gadgets To Gift: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आप अपनी जिंदगी में खास जगह रखनेवाली महिलाओं- मम्मी, बहन, पत्नी, गर्लफ्रेंड को टेक गैजेट्स गिफ्ट करके यह दिन खास बना सकते हैं. अगर आप यह सोच रहे हैं कि कौन-सा गिफ्ट दे सकते हैं, तो हम आपके लिए लाये हैं बेस्ट टेक गिफ्ट आइडियाज.

Smartphone Gift Ideas

बच्चों से लेकर बूढ़ों तक के लिए स्मार्टफोन आजकल सबसे लिए जरूरी हो चुका है. चाहे अपनों से कनेक्ट होना हो या दुनिया की खबर रखनी हो, एंटरटेनमेंट की बात हो या जरूरी जानकारी जुटानी हो- स्मार्टफोन बड़े काम की चीज है. फीचर्स और ब्रांड के हिसाब से बाजार में कई स्मार्टफोन अलग-अलग बजट रेंज में मौजूद हैं. कीमत 6 हजार रुपये से शुरू होती है और मार्केट में Apple, Samsung, OnePlus, Xiaomi, Realme, Micromax, Infinix जैसे ब्रांड्स पॉपुलर हैं.

Fitness Band Gift Ideas

कहते हैं न- हेल्थ इज वेल्थ! फिटनेस बैंड भी बढ़िया गिफ्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. देखने में ये स्टाइलिश तो हैं ही, इनका रेग्युलर यूज हेल्थ को लेकर अवेयर बनाता है. इन फिटनेस ट्रैकर से यूजर अपना ऑक्सीजन लेवल, पल्स रेट, हार्टबीट, कैलोरी काउंट जान सकते हैं. बजट के हिसाब से इसके फीचर्स आते हैं. ये आपके स्मार्टफोन से आसानी से कनेक्ट होकर आपका फिटनेस डेटा बताते हैं. इनकी कीमत 1,500 रुपये से शुरू होती है और Mi, OnePlus, Noise, Realme, Amazfit ब्रांड्स पॉपुलर हैं.

Also Read: International Womens Day: भारत में सशक्त हुईं महिलाएं, परिवार के अहम फैसलों में बढ़ी भागीदारी
Foot Massager Gift Ideas

चाहे वर्किंग लेडी हो या हाउस वाइफ, फुट मसाजर मशीन थकान दूर करने का बढ़िया जरिया है. इस वुमन्स डे फुट मसाजर मशीन भी एक बेहतर गिफ्ट अाइडिया है. इस मशीन से पैरों की मसाज करने पर थकान मिटेगी और पैरों का ब्लड सर्कुलेशन भी ठीक रहेगा. इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं और इसकी कीमत 5000 रुपये से शुरू होती है.

Bluetooth Speaker Gift Ideas

म्यूजिक लवर्स के लिए ब्लूटूथ स्पीकर शानदार गिफ्ट हो सकता है. मार्केट में अलग-अलग बजट, ब्रांड्स और फीचर्स में कई ऑप्शंस मौजूद हैं. इन स्पीकर में आप अपना मनपसंद गाना सुनने के अलावा, फोन कॉल पिक और कट भी कर सकते हैं. कुछ डिवाइसेज में वॉयस असिस्टेंट का फीचर भी मिलता है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, ऑक्स और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं.

Headphone Gift Ideas

हेडफोन पर गाना सुनना हो या पॉडकास्ट, या किसी से फोन पर बात करनी हो- इसका एक्सपीरिएंस ही खास होता है. मार्केट में Sony, Motorola, boAt, Noise जैसे ब्रांड्स के हेडफोन्स पॉपुलर हैं. स्टीरियो फोनिक साउंड जैसे जबरदस्त फीचर्स और अलग-अलग रंगों में मौजूद ये हेडफोन्स आपके बजट में आसानी से फिट हो जाएंगे और ये बेहतर गिफ्ट साबित हो सकते हैं.

Also Read: International Womens Day Quotes: महिला दिवस पर महिलाओं को सशक्त करने वाले प्रेरणादायक Quotes

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel