26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samsung Galaxy S22 Price: सैमसंग के सबसे पावरफुल स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Samsung ने अपनी Galaxy S22 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फ्लैगशिप सीरीज के तहत Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन्स आये हैं.

Samsung ने अपनी Galaxy S22 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फ्लैगशिप सीरीज के तहत Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन्स आये हैं. Galaxy S22 Ultra इस सीरीज का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है. इसमें आइकॉनिक S-Pen सपोर्ट और प्रो-ग्रेड कैमरा दिया गया है. Galaxy S22 और S22+ डायनैमिक कैमरे के साथ एडवांस्ड इंटेलिजेंट इमेज प्रॉसेसिंग मिलेगी. Galaxy S22 सीरीज की प्री-बुकिंग 23 फरवरी 2022 से शुरू होगी.

Samsung Galaxy S22 series price and availability

Galaxy S22 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट 72,999 रुपये में आयेगा, जबकि इसका 256GB स्टोरेज वेरिएंट 76,999 रुपये का है. Samsung Galaxy S22 Plus के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 88,999 रुपये रखी गई है. चारों मॉडल्स में 8GB रैम मिलेगी. Samsung Galaxy S22 Plus Ultra के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये रखी गई है. S22 Plus Ultra के 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,18,999 रुपये है. Samsung Galaxy S22 Plus Ultra के दोनों स्टोरेज वेरिएंट में 12GB रैम दी गई है. कंपनी की ओर से फिलहाल इस सीरीज की उपलब्धता के बारे में जानकारी आनी अभी बाकी है.

Also Read: Samsung लायी 2022 का पहला प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy S21 FE 5G, यहां जान लें सारी खूबियां
Samsung Galaxy S22 के स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले : 6.1 इंच FHD, डायनैमिक AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, गोरिल्ला ग्लास Victus+ सपोर्ट

  • प्रॉसेसर : 4nm ऑक्टाकोर

  • ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI 4.1

  • ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप : 50MP + 12MP + 10MP

  • फ्रंट कैमरा : 10MP

  • बैटरी : 3700 mAh (25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट)

  • कनेक्टिविटी : 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC और टाईप-सी पोर्ट

Samsung Galaxy S22+ की स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले : 6.6 इंच FHD, डायनैमिक AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, गोरिल्ला ग्लास Victus+ सपोर्ट

  • प्रॉसेसर : 4nm ऑक्टाकोर प्रॉसेसर

  • ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI 4.1

  • ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप : 50MP + 12MP + 10MP

  • फ्रंट कैमरा : 10MP

  • बैटरी : 4500 mAh (45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट)

  • कनेक्टिविटी : 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC और टाईप-सी पोर्ट

Also Read: सैमसंग लाया नया स्मार्टफोन, 8 हजार रुपये से कम में मिलेंगी इतनी खूबियां
Samsung Galaxy S22 Ultra की स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले : 6.8 इंच की FHD, डायनैमिक AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, गोरिल्ला ग्लास Victus+ सपोर्ट

  • प्रॉसेसर : 4nm ऑक्टाकोर प्रॉसेसर

  • ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI 4.1

  • क्वॉड रियर कैमरा सेटअप : 108MP + 12MP + 10MP + 10MP

  • फ्रंट कैमरा : 40MP

  • बैटरी : 5000 mAh (45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट)

  • कनेक्टिविटी : 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC और टाईप-सी पोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें