13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LPG Discount Offer: ऐसे करेंगे बुकिंग, तो मिलेगा सस्ता गैस सिलिंडर

LPG Cylinder Discount Offer: महंगाई की मार (inflation in india 2021) से इन दिनों हर कोई त्रस्त है. पेट्रोल-डीजल (petrol diesel price) के बाद रसोई गैस सिलिंडर (domestic cooking gas price) भी महंगा हो चला है. आज यानी 11 जुलाई 2021 को दिल्ली में जहां पेट्रोल की कीमत (petrol price today) 100.91 रुपये प्रति लीटर, डीजल (diesel price today) 89.88 रुपये प्रति लीटर है, वहीं सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलिंडर की कीमत (subsidised LPG cylinder price today) 834.50 रुपये है. खुशी की बात यह है कि एलपीजी सिलिंडर सस्ते में बुक करने का मौका है आपके पास. आइए जानें कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ-

LPG Cylinder Discount Offer: महंगाई की मार (inflation in india 2021) से इन दिनों हर कोई त्रस्त है. पेट्रोल-डीजल (petrol diesel price) के बाद रसोई गैस सिलिंडर (domestic cooking gas price) भी महंगा हो चला है. आज यानी 11 जुलाई 2021 को दिल्ली में जहां पेट्रोल की कीमत (petrol price today) 100.91 रुपये प्रति लीटर, डीजल (diesel price today) 89.88 रुपये प्रति लीटर है, वहीं सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलिंडर की कीमत (subsidised LPG cylinder price today) 834.50 रुपये है. खुशी की बात यह है कि एलपीजी सिलिंडर सस्ते में बुक करने का मौका है आपके पास. आइए जानें कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ-

LPG सिलिंडर पर यह ऑफर पेटीएम (PayTm) की ओर से दिया जा रहा है. Paytm ने LPG की बुकिंग और पेमेंट पर अपने ग्राहकों के लिए इस बंपर ऑफर की पेशकश की है. आप गैस सिलेंडर बुकिंग पर सीधे 900 रुपये तक की बड़ी बचत कर सकते हैं.

HP, Indane, Bharat Gas पर ऑफर

Paytm का LPG सिलिंडर पर बुकिंग पर यह ऑफर सीमित समय के लिए है. इंडियन ऑयल का इंडेन (Indian Oil Indane), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum BP) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum HP) के गैस सिलिंडर बुकिंग पर आपके लिए यह ऑफर है. इस कैशबैक ऑफर (Cashback Offer) के तहत अगर कोई ग्राहक पहली बार पेटीएम ऐप के जरिये गैस सिलेंडर की बुकिंग करता है, तो उसे 900 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है.

Also Read: Aadhaar Card डाउनलोड कर भी लिया, तो फाइल खोलने के लिए पासवर्ड है जरूरी, ऐसे जानें Password
कैसे बुक करें सिलिंडर

आपके फोन में अगर पेटीएम ऐप नहीं है, तो गूगल प्लेस्टोर या ऐपल स्टोर से इसे डाउनलोड कर लें. अब यहां recharge and pay bills पर टैप करें. यहां बुक ए सिलेंडर (book a cylinder) ऑप्शन पर टैप करें. अब यहां आपको अपना गैस प्रोवाइडर चुनना है. अब अपनी LPG ID या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें. इसके बाद पेमेंट ऑप्शन पर जाने से पहले प्रोमोकोड वाली जगह पर FIRSTLPG कोड डालें.

ध्यान रहे कि…

बुकिंग के 24 घंटे के भीतर आपको कैशबैक का स्क्रैच कार्ड मिल जाएगा. ध्यान रहे कि आपको इस स्क्रैच कार्ड को 7 दिनों के भीतर इस्तेमाल कर लेना है, वरना उसके बाद यह बेकार हो जाएगा. यह भी ध्यान रखें कि पेटीएम का यह ऑफर एक रजिस्टर्ड आईडी से पहले तीन एलपीजी सिलिंडर बुकिंग पर लागू है.

Also Read: Aadhaar Card में फोटो अच्छी नहीं लग रही, तो उसे ऐसे बदल सकते हैं आप, जानिए आसान तरीका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें