24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Aadhaar से ऐसे करें IRCTC अकाउंट को लिंक, एक महीने में बुक कर पाएंगे 12 टिकट, जानें प्रोसेस

How To Link Irctc Account With Aadhaar: शायद बहुत लोग अभी तक इस बात से अवगत नहीं होंगे कि एक आईडी से महीने भर में कितना रेल ठिकट बुक करवाया जा सकता है. लेकिन, आम यूजर भी चाहे तो एक महीने में 12 टिकट बुक किया जा सकता है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Link Aadhaar Card With Irctc Account: पर्वों का मौसम आ गया है. ऐसे में बाहर काम करने वाले ज्यादातर लोग, रेल यात्रा कर अपने घरों पर आना-जाना करेंगे. IRCTC के नियम के अनुसार एक आईडी से महीने भर में मात्र 6 टिकट ही कटवाया जा सकता है.

हालांकि, इसके लिए आपको अपने रेल अकाउंट को आधार (Aadhaar) से लिंक करना होगा. अर्थात अपने अकाउंट को वेरिफाई करना होगा. हालांकि, 6 टिकट बुक करते हैं तो आपको वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी.

कैसे करें में एक महीने में आईडी से 12 टिकट करें बुक

इसके लिए IRCTC के रजिस्टर्ड यूजर को My Profile ओपेन करके. यहां Aadhaar KYC ऑप्शन को वेरिफाई करना होगा. प्रोसेस के दौरान आधार से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको OTP मिलेगा. जिसे डालते ही आधार वेरिफाइड हो जाएगा. फिर आप एक महीने में एक आईडी से 12 टिकट बुक कर पाएंगे.

IRCTC अकाउंट से आधार लिंक कैसे करें लिंक

  • सबसे पहले अपने irctc.co.in खोलें

  • फिर अपना लॉग-इन आईडी डालें और साइन इन करें

  • अब MY Account में जाकर Your Aadhaar लिंक सिलेक्ट करना होगा

  • ऐसा करते ही आपका Aadhaar KYC पेज खुल जाएगा.

  • यहां आपके आधार कार्ड में जो आपका नाम, आधार नंबर या वर्चुअल ID डाला गया है उसे मिला लें, फिर चेक बॉक्स में टिक करके Send OTP बटन दबा दें.

  • आधार से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा. जिसे फिल और Verify करें

  • ऐसा करते ही आपका KYC आधार से फेच हो जाएगा.

  • अब Update बटन पर जैसे ही क्लिक करेंगे आपका आधार वेरिफिकेशन प्रोसेस कम्पलिट हो जाएगा.

  • कन्फर्मेशन के लिए आपके पास एक मैसेज आयेगा. जिसका पॉप-अप विंडो खुलेगा.

  • इस पॉप-अप विंडो को बंद करके irctc.co.in दोबारा लॉग-इन कर दें.

  • आपका IRCTC अकाउंट Aadhaar से लिंक हुआ है कि नहीं, चेक करने के लिए आईआरसीटीसी के My Account टैब को ओपेन करें, Link Your Aadhaar लिंक सिलेक्ट करके Aadhaar KYC स्टेटस चेक कर लें.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel