10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diwali Dhanteras Offer: पेट्रोल वाले पुराने दोपहिया वाहनों को इलेक्ट्रिक स्कूटर में बदलने का शानदार मौका, जानें कैसे उठाएं फायदा

Diwali Dhanteras Offer: पुराने दोपहिया वाहनों की बिक्री के ऑनलाइन मंच क्रेडआर (CredR) ने हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) के साथ मिलकर 'पेट्रोल वाले दोपहिया वाहनों' को ई-स्कूटर (e-scooter) या ई-बाइक (e-bike) से बदलने की पेशकश (exchange offer) की है.

Diwali Dhanteras Offer: पुराने दोपहिया वाहनों की बिक्री के ऑनलाइन मंच क्रेडआर (CredR) ने हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) के साथ मिलकर ‘पेट्रोल वाले दोपहिया वाहनों’ को ई-स्कूटर (e-scooter) या ई-बाइक (e-bike) से बदलने की पेशकश (exchange offer) की है.

दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बयान जारी कर इस साझेदारी की घोषणा की. इसके तहत ग्राहकों को अपने पुराने पेट्रोल दोपहिया वाहनों को इलेक्ट्रिक स्कूटर से आसानी से बदलने की सुविधा मिलेगी. इसके बदले में उन्हें नये वाहन की डिलीवरी कुछ ही दिन के भीतर कर दी जाएगी.

बयान के मुताबिक, क्रेडआर ग्राहक के पुराने वाहन के लिए तत्काल पुनर्खरीद की कीमत बताएगा और इस राशि को हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत में अग्रिम तौर पर काट लिया जाएगा. बयान में कहा गया है कि इसके लिए ग्राहकों को अपने पेट्रोल दोपहिया वाहनों को हीरो इलेक्ट्रिक के शोरूम में ले जाना होगा.

Also Read: Most Affordable BS6 Bikes in India: देश की सबसे सस्ती बाइक्स ये हैं, आपके लिए कौन-सी रहेगी बेस्ट

वहां पुराने वाहन का परीक्षण कर क्रेडआर की एक विशेष ऐप के माध्यम से उसकी खरीद कीमत बतायी जाएगी. क्रेडआर पुराने पेट्रोल वाहन की हालत और दस्तावेजों का सत्यापन करेगा और पुराने वाहन की कीमत को नए हीरो इलेक्ट्रिक वाहन की अंतिम कीमत में से कम कर दिया जाएगा.

अभी यह ऑफर दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, जयपुर, बेंगलुरू और पुणे में उपलब्ध है. बाद में इसे भारत भर में शुरू किया जाएगा. क्रेडआर के मुख्य रणनीतिक अधिकारी शशिधर नंदीगम ने कहा, दोपहिया वाहन श्रेणी में अभी इलेक्ट्रिक वाहन की हिस्सेदारी एक प्रतिशत से भी कम है. ऐसे में इस क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक के साथ साझेदारी कर हम रोमांचित हैं.

Also Read: Cheapest Bike : 45 हजार की यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में दौड़ेगी 90 किमी, Diwali पर रहेगी आपकी बेस्ट चॉइस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें