27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gmail पर आया वीडियो कॉलिंग फीचर, Zoom को टक्कर देगा Google

Zoom App, Zoom, Google Meet Vs Zoom, Google Meet On Gmail, Google Meet, Best Video Calling Apps: सर्च इंजन गूगल (Google) अपने यूजर्स के लिए एक खास फीचर लेकर आया है. लोगों तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को आसानी से पहुंचाने के लिए गूगल ने अपने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म गूगल मीट (Google Meet) को सीधे जीमेल (Gmail) में इंटीग्रेट, यानी एकीकृत कर दिया है.

Google Meet enters in Gmail app on Smartphones to take on Zoom: सर्च इंजन गूगल (Google) अपने यूजर्स के लिए एक खास फीचर लेकर आया है. लोगों तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को आसानी से पहुंचाने के लिए गूगल ने अपने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म गूगल मीट (Google Meet) को सीधे जीमेल (Gmail) में इंटीग्रेट, यानी एकीकृत कर दिया है.

कुछ यूजर्स की डिवाइस में यह लिंक देखा जा रहा है, जिससे वे जीमेल इंटरफेस में बायीं ओर दिये साइडबार पर लॉन्च कर सकते हैं. यह जल्द ही दूसरे सभी यूजर्स के लिए आ जाएगा. कुछ कंपनियों के एंप्लॉयीज या एजुकेशन सेक्टर से जुड़े कुछ यूजर्स के लिए इसे जी सुइट (G Suite) के जरिये उपलब्ध किया गया है.

आपको बता दें कि गूगल ने हाल ही में जो ऐलान किया है, उसके मुताबिक गूगल मीट को उन सभी लोगों के लिए मुफ्त रखा गया है जिनके पास गूगल अकाउंट है. इसमें 100 लोगों तक की मीटिंग की जा सकती है और समय की कोई सीमा नहीं है.

Also Read: Google का नया अपडेट, अपनी मर्जी से बदलें Gmail का इंटरफेस

बता दें कि जूम (Zoom) के लिए सब्सक्राइबर्स बढ़ने के बाद गूगल ने (Meet) में हर तरीके से तेजी लाई है, जिससे जूम को टक्कर दी जा सके. जूम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जानेवाला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म है, जिसे कोरोना वायरस लॉकडाउन में वर्क फ्रॉम होम करनेवाले कई लोग मीटिंग्स के लिए यूज कर रहे हैं.

जूम की तुलना में गूगल मीट की खासियत यह है कि इसमें ऐसे कुछ प्राइवेसी कंट्रोल मौजूद होने की उम्मीद है जो जूम में उपलब्ध नहीं है. जहां जूम में मीटिंग को ज्वॉइन करने के लिए केवल एक डायल-इन दिया गया है, वहीं मीट अलग तरीके से काम करता है.

गूगल मीट के साथ किसी यूजर को पहले गूगल अकाउंट में लॉग-इन करना होगा. अगर मीटिंग होस्ट द्वारा लिंक नहीं भेजा गया है, तो यूजर को एक वेटिंग एरिया में भेज दिया जाएगा, जहां उसे उस समय तक इंतजार करना होगा जब तक मीटिंग में शामिल होने की उसकी रिक्वेस्ट को मंजूर नहीं किया जाता है.

गूगल मीट से जूम ऐप को कड़ी टक्कर मिल सकती है. जीमेल ऐप का इस्तेमाल दुनियाभर में बड़ी संख्या में यूजर्स करते हैं. अब ऐप में मीट का शॉर्टकट जुड़ जाने से यूजर्स के लिए जीमेल के जरिये वीडियो कॉल करना पहले के मुकाबले काफी आसान और सुरक्षित होगा.

Also Read: Gmail यूजर्स के लिए आया Multiple Signature Feature, जानें क्या है खास

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें