28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BMW 2 Series Gran Coupe भारत में लॉन्च, कीमत 39.3 लाख से शुरू

BMW 2 Series Gran Coupe Launch Price Specs : जर्मनी की ऑटो कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में अपनी बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज के ग्रैन कूपे मॉडल को लॉन्च किया. इसके डीजल इंजन संस्करण की कीमत 39.3 लाख रुपये और 41.4 लाख रुपये है. इसका पेट्रोल संस्करण बाद में पेश किया जाएगा.

BMW 2 Series Gran Coupe Launch Price Specs : जर्मनी की ऑटो कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में अपनी बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज के ग्रैन कूपे मॉडल को लॉन्च किया. इसके डीजल इंजन संस्करण की कीमत 39.3 लाख रुपये और 41.4 लाख रुपये है. इसका पेट्रोल संस्करण बाद में पेश किया जाएगा.

बीएमडब्ल्यू 2-सीरीज ग्रैन कूपे की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गयी थी, इसे 50,000 रुपये की अग्रिम राशि देकर बुक कराया जा सकता है. कंपनी ने इसे देश भर में उपलब्ध कराया है. ग्रैन कूपे मॉडल को कंपनी के चेन्नई स्थित संयंत्र में तैयार किया गया है.

इसी के साथ बीएमडब्ल्यू भारत में लक्जरी कार बाजार के नये सेग्मेंट में एंट्री लेने की तैयारी कर रही है. कंपनी का मानना है कि कोरोना वायरस के चलते लागू किये गए लॉकडाउन से उबरकर देश में जल्द मांग भी बढ़ेगी.

कंपनी ने भारत में बीएमडब्ल्यू ग्रुप भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के अध्यक्ष विक्रम पवाह ने कहा कि भारतीय बाजार में वृद्धि के लिए हमारी रणनीति अभी भी मजबूत है और कंपनी भारत के भविष्य को लेकर आशान्वित है.

Also Read: Audi कार खरीदने का सपना अब होगा पूरा, फेस्टिव सीजन में आयेगी सस्ती SUV Q2

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें