21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

iPhone 12 की लॉन्च से पहले सामने आये कीमत और फीचर डीटेल्स

Apple iPhone, apple iphone 12, iphone 12 Pro, iphone 12 Max, iphone 12 Pro Max, iphone 12 Price in India, iphone 12 Price, iPhone 12, Apple, Tech news: ऐपल के नये आइफोन यानी ऐपल आइफोन 12 (Apple iPhone 12 ) और ऐपल आइफोन 12 प्रो (Apple iPhone 12 Pro) जल्द ही लॉन्च होनेवाले हैं. इस बीच आईफोन 12 के बेस मॉडल (iPhone 12 base model price revealed) की कीमत का खुलासा हुआ है. माना जा रहा है कि नये एंट्री-लेवल आईफोन 12 की कीमत पुरानी जेनरेशन वाले मॉडल से लगभग 50 डॉलर ज्यादा होगी.

Apple iPhone 12 Base Model price revealed: ऐपल के नये आइफोन यानी ऐपल आइफोन 12 (Apple iPhone 12 ) और ऐपल आइफोन 12 प्रो (Apple iPhone 12 Pro) जल्द ही लॉन्च होनेवाले हैं. इस बीच आईफोन 12 के बेस मॉडल (iPhone 12 base model price revealed) की कीमत का खुलासा हुआ है. माना जा रहा है कि नये एंट्री-लेवल आईफोन 12 की कीमत पुरानी जेनरेशन वाले मॉडल से लगभग 50 डॉलर ज्यादा होगी.

रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन 12 के बेस मॉडल की कीमत 749 डॉलर यानी लगभग 54,800 रुपये तक हो सकती है. इस फोन को कंपनी 5.4 इंच का OLED डिस्प्ले, A14 चिपसेट, 5जी कनेक्टिविटी और ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च करेगी.

बता दें कि पिछले साल कंपनी ने iPhone 11 सीरीज लॉन्च की थी. इसके बेस मॉडल की कीमत 699 डॉलर रखी गई थी, जो iPhone XR से 50 डॉलर कम थी. वहीं एक अन्य दावे के अनुसार, आईफोन 12 के बेस मॉडल की कीमत 649 डॉलर यानी लगभग 48,800 रुपये हो सकती है.

Also Read: iPhone 8, iPhone 8 Plus 64GB भारत में बंद, वजह iPhone SE (2020) तो नहीं!

ऐपल इस सीरीज के तहत चार मॉडल्स लॉन्च करेगी. इसमें आईफोन 12, आईफोन 12 मैक्स, आईफोन 12 प्रो, आईफोन 12 प्रो मैक्स शामिल हैं. ये मॉडल्स 5.4 इंच, 6.1 इंच और 6.7 इंच के होंगे. आईफोन 12, आईफोन 12 मैक्स में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, वहीं आईफोन 12 प्रो, आईफोन 12 प्रो मैक्स को ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जा सकता है.

आईफोन 12 में 5.4 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है. वहीं, आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 मैक्स में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है. जबकि, आईफोन 12 प्रो मैक्स में 6.7 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है.

सभी मॉडल के फ्रंट पैनल में चार होल्स देखने को मिल सकते हैं, जिसमें सेल्फी कैमरा, फेस अनलॉक सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर आदि दिये जा सकते हैं. इस सीरीज को iOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया जा सकता है. साथ ही, डिवाइस में कई बड़े अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं, जिनमें नेटवर्क अपग्रेड्स भी शामिल हैं.

Also Read: Iphone Ipad Mail Bug: 50 करोड़ यूजर डाटा पर 8 साल से चल रहा सेंधमारी का खेल

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें