10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amazon Dhanteras Store: ब्रांडेड ज्वेलर्स से खरीदें सोना-चांदी का सिक्का, मिलेगा दमदार कैशबैक

Amazon Dhanteras Store: अमेजन ने धनतेरस से पहले अपने 'धनतेरस स्टोर' का ऐलान किया है, जो सोना और चांदी के सिक्कों, त्योहारी आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक्स, पूजा के सामान, होम डेकॉर, बड़े अप्लाएंसेज, स्मार्टफोन, एक्सेसरीज, अमेजन डिवाइस, डिजिटल गोल्ड आदि प्रोडक्ट्स के व्यापक विकल्प आपके सामने रखता है.

Amazon.in अमेजन ने धनतेरस से पहले अपने ‘धनतेरस स्टोर’ का ऐलान किया है, जो सोना और चांदी के सिक्कों, त्योहारी आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक्स, पूजा के सामान, होम डेकॉर, बड़े अप्लाएंसेज, स्मार्टफोन, एक्सेसरीज, अमेजन डिवाइस, डिजिटल गोल्ड आदि विशेष रूप से चुने गए प्रोडक्ट्स के व्यापक विकल्प आपके सामने रखता है.

Amazon के ‘धनतेरस स्टोर’ पर लाखों की संख्या में प्रोडक्ट्स मौजूद हैं. ग्राहक मालाबार गोल्ड और हीरे, कैंडेरे बाई कल्याण ज्वेलर्स, हर्शेज फैशन ड्रीम, बीबा, मान्यवर, मेबिलीन, सोनी, वन प्लस, प्रेस्टीज, फेरेरो रोशेर, हैप्पिलो जैसे टॉप ब्रांड्स से प्रोडक्ट्स चुन सकते हैं.

Also Read: 30 हजार की रेंज में खरीदें HP Dell Asus के ब्रांडेड लैपटॉप, Amazon Sale में बंपर ऑफर

अमेजन धनतेरस स्टोर पर बड़े ब्रांड्स के अलावा बेहतर मूल्य और सुविधा के साथ उभरते हुए छोटे और मझोले उपक्रमों के हजारों उत्पादों का सबसे बड़ा सेलेक्शन भी ऑफर करेगा. घर के लिए त्योहार की सजावट से जुड़े प्रोडक्ट्स से लेकर इथनिक वियर तक, ग्राहक अपने सबसे बेहतरीन उत्पादों की खोज कर सकते हैं, जिनकी पेशकश पूरे भारत भर से विक्रेताओं द्वारा की जा रही है.

अमेजन पे का कैशबैक ऑफर

धनतेरस के शुभ अवसर पर अमेजन पे 20 अक्टूबर से 2 नवंबर तक अपने सभी ग्राहकों को डिजिटल गोल्ड पर कैशबैक की पेशकश कर रही है. Amazon.in (सिर्फ A.in ऐप पर) पर डिजिटल गोल्ड की खरीद पर सभी प्राइम मेंबर 5% कैशबैक, जबकि नॉन प्राइम मेंबर 3% कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं.

Also Read: Amazon Great Indian Festival में बड़ी स्क्रीन वाली इन Smart TV पर मिल रही बड़ी छूट

इस फेस्टिव सीजन के आदर्श उपहार के रूप में, ग्राहक अपने प्रियजनों को तुरंत गोल्ड वाउचर्स भी भेज सकते हैं और पीसीजे, कल्याण ज्वेलर्स आदि ब्रांड्स से 5 प्रतिशत तक छूट पा सकते हैं. साथ ही, 2000 रुपये तक के गिफ्ट कार्ड पर 200 रुपये का कैशबैक ऑफर भी है.

Also Read: Amazon Flipkart की फेस्टिव सीजन सेल में कैसा स्मार्टफोन खरीदेंगे आप? जानें क्या है पब्लिक की पसंद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें