14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ducati लायी 950cc की नयी स्पोर्ट्स बाइक Hypermotard, कीमत 13 लाख से शुरू

Ducati Hypermotard 950: इटली की सुपरबाइक कंपनी डुकाटी ने भारत में अपनी नयी हाइपरमोटर्ड 950 सीरीज की मोटरसाइकिलें उतारी हैं, जिनकी कीमत 12.99 लाख रुपये (पूरे भारत में शोरूम कीमत) से शुरू होती है.

Ducati Hypermotard 950: इटली की सुपरबाइक कंपनी डुकाटी ने भारत में अपनी नयी हाइपरमोटर्ड 950 सीरीज की मोटरसाइकिलें उतारी हैं, जिनकी कीमत 12.99 लाख रुपये (पूरे भारत में शोरूम कीमत) से शुरू होती है.

डुकाटी इंडिया ने कहा कि यह सीरीज दो एडिशंस में उपलब्ध होगी. इनमें शामिल हाइपरमोटर्ड 950 आरवीई की कीमत 12.99 लाख रुपये और हाइपरमोटर्ड 950 एसपी की कीमत 16.24 लाख रुपये है.

Also Read: BMW ने पेश किया 10 लाख का स्कूटर C 400 GT, जानिए कीमत और खूबियां

हाइपरमोटर्ड 950 दोहरे सिलिंडर इंजन द्वारा संचालित है जो 9,000 आरपीएम पर 114 एचपी का पावर देता है और इसमें 14.5 लीटर का ईंधन टैंक लगा है.

डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक बिपुल चंद्रा ने कहा, वैश्विक बाजार में नयी हाइपरमोटर्ड 950 को मिली सफलता को देखने के बाद, हम भारत में हाइपरमोटर्ड 950 शृंखला को दो विशेष संस्करणों – हाइपरमोटर्ड 950 आरवीई और हाइपरमोटर्ड 950 एसपी में लाने के लिए बेहद उत्साहित हैं.(इनपुट-भाषा)

Also Read: Ducati की नयी सुपरबाइक SuperSport 950 देखी आपने? मिलेंगे होश उड़ानेवाले फीचर्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें