11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Huawei P30 Pro, P30 Lite लॉन्च : DSLR को टक्कर देता है इस स्मार्टफोन का कैमरा

Huawei P30 Pro, P30 Lite India Launch : स्मार्टफोन बनानेवाली चीनी कंपनी हुवावे (Huawei) ने आज भारत में अपने दो लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Huawei P30 Pro और Huawei P30 Lite लॉन्च कर दिया है. इन स्मार्टफोन्स के कैमरे शानदार हैं, कीमत थोड़ी ज्यादा है. लेकिन जब आप क्वालिटी पर जाएंगे, तो यह एक अच्छा पैकेज […]

Huawei P30 Pro, P30 Lite India Launch : स्मार्टफोन बनानेवाली चीनी कंपनी हुवावे (Huawei) ने आज भारत में अपने दो लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Huawei P30 Pro और Huawei P30 Lite लॉन्च कर दिया है.

इन स्मार्टफोन्स के कैमरे शानदार हैं, कीमत थोड़ी ज्यादा है. लेकिन जब आप क्वालिटी पर जाएंगे, तो यह एक अच्छा पैकेज साबित हो सकता है. बात करें फीचर्स की, तो Huawei P30 Pro स्मार्टफोन क्वॉड कैमरा सेटअप और फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले के साथ आया है.

प्रीमियम फीचर्स वाला यह स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल अमेजन पर उपलब्ध होगा. Huawei P30 Pro की सबसे बड़ी खासियत है इसका कैमरा, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे एडवांस कैमरा है. कंपनी ने इसके साथ ही Huawei P30 Lite भी लॉन्च किया है, जो P30 का लाइट वेरिएंट है.

Huawei P30 Lite की कीमत 19,990 रुपये और 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 22,990 रुपये रखी गयी है. वहीं, Huawei P30 Pro कीमत 71,990 रुपयेहै. आप इसके साथ 2000 रुपये ज्यादा देकर 15,999 रुपये की हुआवे वॉच भी ले सकते हैं.

Huawei P30 Lite के फीचर्स

  • 6.5 इंच डिस्प्ले
  • Hisilicon Kirin 710 Octa-core प्रॉसेसर
  • Android 9.0 Pie बेस्ड हुवावे कस्टम यूजर इंटरफेस
  • 4GB/6GB रैम, 128GB की इंटर्नल स्टोरेज
  • ट्रिपल रियरकैमरा 24+8+2 MP
  • फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस सपोर्ट
  • सेल्फी के लिए 32 MP का फ्रंट कैमरा
  • USB Type C सपोर्ट,
  • बैटरी 3,340 mAh, फास्ट चार्जिंग
  • फिंगरप्रिंट स्कैनर रियर पैनल पर

Huawei P30 Pro के फीचर्स

  • 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले
  • बेजल लेस डिस्प्ले के ऊपर वॉटर ड्रॉप नॉच
  • इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर
  • Android 9 Pie बेस्ड EMUI 9.1
  • ऑक्टाकोर Kirin 980 प्रॉसेसर, Mali G76 जीपीयू
  • 8GB रैम, 128GB/256GB/512GB इंटरनल मेमोरी वेरिएंट्स
  • 4,200mAh की बैटरी, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट
  • IP68 रेटिंग वॉटर और डस्ट प्रूफ
  • हीट मैनेजमेंट ग्रेफेन फिल्म कूलिंग सिस्टम
  • क्वॉड कैमरा सेटअप – (40+20+8) MP + टाइम ऑफ फ्लाइट कैमरा
  • 5X ऑप्टिकल जूम, 10X हाइब्रिड जूम, 50X डिजिटल जूम तक सक्षम
  • सेल्फी के लिए 32 MP का फ्रंट कैमरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें