Browse Articles By the Author
Opinion
नवल जी का जाना आलोचना के एक शिखर का अवसान
प्रख्यात आलोचक नंदकिशोर नवल का 12 मई को 83 वर्ष की उम्र में देहांत हो गया. उन जैसे आलोचक का जाना हिंदी साहित्य के ऐसे हस्ताक्षर का जाना है, जिन्होंने ताउम्र अग्रज, समकालीन तथा नवोदित हिंदी साहित्यकारों से संबंधित रचनाकर्मा किया. हिंदी के सर्वश्रेष्ठ अध्यापकों में वह अपने शुरुआती दिनों में ही शुमार हो गये थे.