चाईबासा : जैन मार्केट स्थित श्री मोदी मोबाइल दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस मोबाइल के इएमआइ नंबर से सुराग तलाश रही है. यह सुराग चोरों ने ही पुलिस को उपलब्ध करा दिया है.
मोबाइल निकालने के बाद कचरा समझ कर मोबाइल के जिन पैकेटों को चोर छोड़ गये थे, उनमें से पुलिस ने 17 मोबाइलों का इएमआइ नंबर निकाल लिया है. जिसके जरिये पुलिस अब चोरों के तलाश में जुट चुकी है. इन इएमआइ नंबरों को ट्रेस के लिये लगा दिया गया है. उम्मीद है कि जल्द ही इससे चोरों को सुराग मिल सकेगा.